हजारीबागःप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गरीब कल्याण सम्मेलन का मंगलवार को हजारीबाग के होली क्रॉस कृषि विज्ञान केंद्र में सीधा प्रसारण किया गया. हजारीबाग के विभिन्न प्रखंडों से लगभग 500 प्रगतिशील किसानों ने इसमें हिस्सेदारी की. यहां के किसानों में उनकी प्रधानमंत्री से सीधे संवाद की उत्सुकता थी. लेकिन बारी न आने से किसान मायूस हुए.
ये भी पढ़ें-PM Kisan Samman Nidhi: पीएम मोदी ने 21,000 करोड़ की 11वीं किस्त जारी की, कहा 'हम वोट बैंक नहीं, देश बनाने आए हैं'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिमला से किया संवाद, हजारीबाग के किसानों से नहीं हो सकी बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गरीब कल्याण सम्मेलन का मंगलवार को हजारीबाग के होली क्रॉस कृषि विज्ञान केंद्र में सीधा प्रसारण किया गया. हजारीबाग के विभिन्न प्रखंडों से लगभग 500 प्रगतिशील किसानों ने इसमें हिस्सेदारी की. इस दौरान पीएम ने योजनाओं के लाभार्थियों से बात भी की.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिमला से किया संवाद
कार्यक्रम का आयोजन होली क्रॉस कृषि विज्ञान केंद्र में किया गया था. जहां की निदेशक ने बताया कि भले ही प्रधानमंत्री से किसानों का संवाद स्थापित नहीं हुआ .लेकिन सभी किसान यहां से कुछ न कुछ तो जरूर लेकर जा रहे हैं. जो उनके जीवन में महत्व रखेगा.
Last Updated : May 31, 2022, 5:20 PM IST