झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिमला से किया संवाद, हजारीबाग के किसानों से नहीं हो सकी बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गरीब कल्याण सम्मेलन का मंगलवार को हजारीबाग के होली क्रॉस कृषि विज्ञान केंद्र में सीधा प्रसारण किया गया. हजारीबाग के विभिन्न प्रखंडों से लगभग 500 प्रगतिशील किसानों ने इसमें हिस्सेदारी की. इस दौरान पीएम ने योजनाओं के लाभार्थियों से बात भी की.

Prime Minister Narendra Modi interacted from Shimla could not talk to farmers of Hazaribag
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिमला से किया संवाद

By

Published : May 31, 2022, 4:54 PM IST

Updated : May 31, 2022, 5:20 PM IST

हजारीबागःप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गरीब कल्याण सम्मेलन का मंगलवार को हजारीबाग के होली क्रॉस कृषि विज्ञान केंद्र में सीधा प्रसारण किया गया. हजारीबाग के विभिन्न प्रखंडों से लगभग 500 प्रगतिशील किसानों ने इसमें हिस्सेदारी की. यहां के किसानों में उनकी प्रधानमंत्री से सीधे संवाद की उत्सुकता थी. लेकिन बारी न आने से किसान मायूस हुए.

ये भी पढ़ें-PM Kisan Samman Nidhi: पीएम मोदी ने 21,000 करोड़ की 11वीं किस्त जारी की, कहा 'हम वोट बैंक नहीं, देश बनाने आए हैं'

इधर, किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त जारी होने पर किसानों के चेहरे पर मुस्कान दिखी. किसानों ने कहा कि अब पैसा हम लोग खेती में लगाएंगे. पहले हम लोगों को महाजनों पर आश्रित रहना पड़ता था. प्रधानमंत्री सम्मान निधि मिलने से अब महाजनों का चेहरा हम लोगों को नहीं देखना पड़ता है. किसानों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस दौरान धन्यवाद भी दिया और कहा कि यह कार्यक्रम आगे भी चलना चाहिए, ताकि हम किसानों की आय दोगुनी हो जाए.

कार्यक्रम का आयोजन होली क्रॉस कृषि विज्ञान केंद्र में किया गया था. जहां की निदेशक ने बताया कि भले ही प्रधानमंत्री से किसानों का संवाद स्थापित नहीं हुआ .लेकिन सभी किसान यहां से कुछ न कुछ तो जरूर लेकर जा रहे हैं. जो उनके जीवन में महत्व रखेगा.

Last Updated : May 31, 2022, 5:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details