हजारीबाग:झारखंड सरकार की महत्वकांक्षी योजना में शामिल किसान ऋण माफी योजना को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. 31 मार्च तक राज्य सरकार के किसान ऋण माफी योजना का लाभ किसानों को मिलना शुरू हो जाएगा.
ऋण माफी योजना का लाभ
हजारीबाग उपायुक्त आदित्य कुमार आनंद ने कहा कि आगामी 31 मार्च तक राज्य सरकार की ऋण माफी योजना का लाभ किसानों को मिल सकता है. उन्होंने बताया कि इस दिशा में बैंक अधिकारियों को लाभुक किसानों से संबंधित सूची उपलब्ध कराने को कहा गया है. हालांकि, उपायुक्त ने यह भी कहा कि कार्य राज्य बैंकर्स समिति के माध्यम से किया जा रहा है. 31 मार्च 2020 तक किसानों के ऋण की स्थिति के आंकलन के लिए बैंकों को कहा गया है.