झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दूसरे चरण के मतदान की तैयारियां तेज, प्रचार सामग्री की बिक्री शुरू - प्रचार सामग्री की बिक्री

पंचायत चुनाव का प्रथम चरण संपन्न हो चुका है. वहीं दूसरे चरण के मतदान की तैयारियां तेज हैं. इसी के साथ प्रचार अभियान भी तेज हो गया है. इसके लिए प्रत्याशियों की प्रचार सामग्री सड़कों पर जगह-जगह बेची जा रही है.

Preparations for second phase of polling intensified sale of promotional material started
दूसरे चरण के मतदान की तैयारियां तेज

By

Published : May 16, 2022, 3:25 PM IST

Updated : May 16, 2022, 3:38 PM IST

हजारीबाग:पंचायत चुनाव का प्रथम चरण संपन्न हो चुका है. वहीं दूसरे चरण के मतदान की तैयारियां तेज हैं. इसी के साथ प्रचार अभियान भी तेज हो गया है. इसके लिए प्रत्याशियों की प्रचार सामग्री सड़कों पर जगह-जगह बेची जा रही है. यूपी से आए तमाम व्यवसायी फुटपाथ किनारे बैनर, पोस्टर, कार्ड, पंफलेट समेत अन्य सामग्री बेच रहे हैं.

ये भी पढ़ें-पंचायत चुनाव 2022ः आठ जिलों के 26 बूथों पर पुनर्मतदान, सुरक्षा चाक चौबंद

हजारीबाग के विभिन्न चौक चौराहों पर प्रचार-सामग्री बिक्री करने की दुकानें लगी है. यूपी के 100 से अधिक व्यापारी इसके लिए हजारीबाग पहुंचे हैं. उम्मीदवार और उनके समर्थक इनसे सामान की खरीदारी भी कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश से आए व्यवसायी का कहना है कि हम लोगों ने अंदाजन प्रचार सामग्री छपवा ली है. उसी आधार पर हम लोगों ने अपनी तैयारी की है.

Last Updated : May 16, 2022, 3:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details