हजारीबागः नक्सलियों की धमक बरकरार है. हजारीबाग उत्तरी छोटानागपुर रेंज के कई जिलों में नक्सलियों ने कई वारदात को अंजाम देकर अपनी तगड़ी उपस्थिति दर्ज कराई है. हजारीबाग, चतरा या गिरिडीह, इन सभी जिलों में दहशत कायम किया है. अब पुलिस मुख्यालय की तरफ से इन क्षेत्रों में बड़ा अभियान चलाने के दिशा में आगे बढ़ गई है.
हाल के दिनों में नक्सलियों ने हजारीबाग, चतरा और गिरिडीह में घटना को अंजाम देकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है. हजारीबाग में बीते दिनों विकास कार्य में लगे जेसीबी मशीन को आग के हवाले कर दिया था. जिसमें दो गाड़ी जलकर राख हो गई थी. यहां तक की मजदुर और ठेकेदारों के साथ मारपीट भी की गई थी. ऐसे में पूरा क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है. दूसरी और चतरा में भी नक्सलियों ने मुखबिरी के आरोप में महिला को मौत के घाट उतार दिया था. वहीं चतरा जिला के ही पिपरवार थाना अंतर्गत कोल साइडिंग में नक्सलियों ने फायरिंग कर कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया था. अगर गिरिडीह की बात की जाए तो नक्सलियों ने घटना को अंजाम देकर दहशत पैदा किया था. ऐसे में अब हजारीबाग रेंज के डीआईजी का कहना है कि सीआरपीएफ और जिला बल बड़ा नक्सल विरोधी अभियान क्षेत्र में चलाने जा रही है. ताकि क्षेत्र में दहशत का माहौल और नक्सलियों के मंसूबे को तोड़ा जा सके.