हजारीबागः कोरोना के मामलों को लेकर सरकार समेत सभी जनप्रतिनिधि ग्रामीण क्षेत्रों पर विशेष रूप से नजर रखे हुए हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमण बढ़ने के आसार देखे जा रहे हैं. ऐसे में अगर संक्रमण होता है तो तैयारी करने की भी जरूरत होगी. इससे देखते हुए हजारीबाग सदर विधायक मनीष जयसवाल ने प्रखंड स्तर पर ऑक्सीजन बैंक तैयार किया है.
ऑक्सीजन सिलेंडर और उसका पूरा किट देने की तैयारी
सदर विधानसभा के प्रत्येक प्रखंड में अब ऑक्सीजन बैंक स्थापित किया गया है. ग्रामीण क्षेत्र में संक्रमण फैले और वहां ऑक्सीजन सिलेंडर ना मिले तो स्थिति और भी अधिक खराब हो सकती है. इस कारण सुदूरवर्ती इलाकों में हजारीबाग के सदर विधायक मनीष जयसवाल ऑक्सीजन बैंक की स्थापना की है. जहां से जरूरतमंदों को ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया कराया जाएगा. वर्तमान समय में प्रत्येक प्रखंड में 5 ऑक्सीजन सिलेंडर और उसका पूरा किट देने की तैयारी शुरू कर दी गई है. इस बाबत उन्होंने ऑक्सीजन बैंक के संचालकों का नाम और मोबाइल नंबर भी सार्वजनिक किया है.