झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबाग: गर्भवती महिला निकली कोरोना पॉजिटिव, डॉक्टर समेत कई कर्मी क्वॉरेंटाइन - हजारीबाग गर्भवती महिलाओं में कोरोना पॉजिटिव पाया

श्रीनिवास अस्पताल में प्रसव के लिए आयी दो महिलाओं का स्वाब टेस्ट के लिए भेजा गया था, जिसके बाद दोनों महिला का रिजल्ट कोरोना पॉजिटिव आया है. महिलाओं का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद डॉक्टर समेत कई कर्मी क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है और अस्पताल को ही क्वॉरेंटाइन सेंटर के रूप में परिवर्तित कर दिया है.

Hazaribag Medical College
हजारीबाग मेडिकल कालेज

By

Published : May 16, 2020, 4:43 PM IST

हजारीबाग: कोरोना वायरस का कहर पूरे देश में फैल चुका है. बीते शुक्रवार को हजारीबाग जिले में 6 नए करोना पॉजिटिव पाए गए हैं. कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद प्रशासनिक और स्वास्थ्य खेमे में हलचल तेज हो गई है. इन छह मामले में सबसे संवेदनशील वे दो मामले हैं, जिसका संबंध श्रीनिवास अस्पताल से जुड़ा हुआ है.

देखें पूरी खबर

ताजा मामला श्रीनिवास अस्पताल का है. जहां प्रसव के लिए आयी दो महिलाओं का स्वाब टेस्ट के लिए भेजा गया था, जिसके बाद इनका रिजल्ट पॉजिटिव आया है. महिलाओं का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद डॉक्टर समेत कई कर्मी क्वॉरेंटाइन कर दिए गए हैं.

श्रीनिवास अस्पताल होम क्वॉरेंटाइन सेंटर में परिवर्तित

इसी कड़ी में हजारीबाग जिला प्रशासन 44 स्टाफ, 6 से 7 डॉक्टर और 31 मरीज को क्वॉरेंटाइन किया है. जिसमें डॉक्टर और स्टाफ का जांच रिपोर्ट शाम तक आने कि उम्मीद बताई जा रही है. संख्या अधिक होने के कारण जिला प्रशासन ने श्रीनिवास अस्पताल को ही क्वॉरेंटाइन सेंटर के रूप में परिवर्तित कर दिया है.

नहीं होगी कोई नयी डिलीवरी

श्रीनिवास हॉस्पिटल में 2 मरीज के पॉजिटिव आने के बाद अब उस अस्पताल में नया डिलीवरी नहीं होगा और न ही किसी पर व्यक्ति को प्रवेश करने की इजाजत दी जाएगी. इस कारण अब सदर अस्पताल और लाइफ केयर हॉस्पिटल में जिला प्रशासन ने गर्भवती महिलाओं के प्रसव के लिए इंतजाम किए हैं.

ये भी पढ़ें-रेल मंत्री ने कहा- झारखंड सरकार नहीं दे रही ट्रेन चलाने की इजाजत, हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर दिया जवाब

पूरे इलाके को किया जाएगा सैनिटाइज

मामले के बारे में जानकारी देते हुए जिला प्रशासन ने बताया कि एक महिला जो कटकमसांडी की रहने वाली थी. वह एंबुलेंस से घर पहुंच ही रही थी. उस वक्त हम लोगों ने उसे घर के बाहर से ही उसे मेडिकल के लिए भेज दिया. वहीं दूसरी महिला अपने घर पहुंच चुकी थी. अब उसके घर के आसपास के क्षेत्र को सील करने के साथ-साथ क्षेत्र को सैनिटाइज भी किया जाएगा. उपायुक्त ने स्पष्ट कर दिया है कि हजारीबाग में सामुदायिक संक्रमण के आसार नहीं दिख रहे हैं. ये जो दो पीड़ित हैं वे किसी से किसी से संक्रमित हुए हैं. जिला प्रशासन अब इन दो महिलाओं का कॉन्टेक्ट रेसिंग इकट्ठा करने में जुट गया है और जल्द ही संपर्क में आये लोगों की जांच होगी.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details