झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबागः भूख से बच्चे की मौत की आशंका, सरकार ने लिया संज्ञान

हजारीबाग के कटकमसांडी प्रखंड में बिरहोर जनजाति के एक बच्चे की मौत हो गई है. बच्चे की मौत के बाद सरकार ने संज्ञान लेते हुए पूरे बिरहोर टांड़ में 2 महीने का राशन पहुंचाने का आदेश जारी किया है.

There is a possibility of death of child from hunger in Hazaribag
भूख से बच्चे की मौत की आशंका

By

Published : May 13, 2021, 7:34 PM IST

हजारीबागःकटकमसांडी प्रखंड में बिरहोर जनजाति के बच्चे की मौत हो हुई है. आशंका जताई जा रही है कि बच्चे की मौत भूख की वजह से हुई है. बताया जा रहा है कि लॉकडॉउन में बिरहोर की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है और उन्हें राशन की भी समस्या हो रही है. बच्चे की मौत के बाद सरकार ने संज्ञान लेते हुए पूरे बिरहोर टांड़ में 2 महीने का राशन पहुंचाने का आदेश जारी किया है.

यह भी पढ़ेंःहजारीबाग: विधायक ने की ग्रामीण क्षेत्रों में मेडिसिन किट बांटने की तैयारी, लोगों को मिलेगा लाभ

कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने बिरहोर टांड़ में एक आदिम जनजाति समाज के बच्चे की सर्दी खांसी से हुई मौत पर दुःख व्यक्त करते हुए तत्काल खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी को पीड़ित परिवार सहित पूरे गांव को दो महीने का राशन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही कृषि मंत्री ने रांची में खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव से मिलकर घटना की पूरी जानकारी दी है.

दो महीने के राशन मुहैया कराने का दिया निर्देश

खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को राजकुमार विरहोर के घर और कंडसार बिरहोर गांव के सभी परिवारों को दो महीने का राशन पहुंचाने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही निर्देश दिया है कि भविष्य में इस तरह की घटना दुबारा नहीं हो, इसकी व्यवस्था सुनिश्चित करें. डॉ उरांव ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में थोड़ी कठिनाई जरूर उत्पन्न हुई है. सरकारी अधिकारी और कर्मचारी भी आमजनों की तरह संक्रमित हो रहे हैं, इसके बावजूद विभाग की ओर से सभी जिलों को स्पष्ट आदेश दिया गया है कि कोरोना संक्रमण काल में दो महीने का अग्रिम राशन सभी राशन कार्डधारियों को मुहैया कराएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details