झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मतदानकर्मी चुनाव सामग्री के साथ रवाना, सदर निर्वाचन पदाधिकारी भरद्वाज ने लिया जायजा - हजारीबाग विधानसभा सीट

हजारीबाग जिले के चार विधानसभा सीटों पर गुरूवार को मतदान होना है. इसे लेकर सभी प्रशासनिक तैयारी अंतिम चरण में चल रही है. इसे लेकर सुबह से ही विनोवा भावे परिसर और बाजार समिति में मतदान कर्मियों की भीड़ लगी हुई है. इसे लेकर हजारीबाग बाजार समिति और विनोबा भावे विश्वविद्यालय परिसर में मतदानकर्मी मौजूद हैं.

Polling staff left with election material in hazaribagh assembly seat
मतदानकर्मी

By

Published : Dec 11, 2019, 6:39 PM IST

हजारीबाग:तीसरे चरण के चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी अंतिम चरण में चल रही है. हजारीबाग जिले से 4 विधानसभा बरही, बरकट्ठा, हजारीबाग सदर और मांडू विधानसभा के लिए चुनाव सामग्री डिस्पैच किया जा रहा है.

देखें पूरी खबर

इसे लेकर सुबह से ही विनोवा भावे परिसर और बाजार समिति में मतदान कर्मियों की भीड़ लगी हुई है. सभी मतदानकर्मी अपने सामान को लेकर बूथ पर जाने की तैयारी कर रहे है. शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराना चुनाव आयोग की पहली जिम्मेवारी है.

इस जिम्मेदारी को पूरा करने के लिए हजारीबाग निर्वाचन पदाधिकारी पूरे ताकत के साथ लगे हुए है्ं. हजारीबाग बाजार समिति और विनोबा भावे विश्वविद्यालय परिसर से चुनाव सामग्री के साथ मतदान कर्मियों को रवाना किया जा रहा है. इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सुबह से ही मतदानकर्मी की भीड़ देखने को मिल रही है. उनका कहना है कि लोकतंत्र के महापर्व में हमारी सहभागिता है यह हमारे लिए खुशी और गर्व का पल है.

ये भी देखें- 5 करोड़ की लागत से बन रहे पुल का धंसा सेंट्रिंग, बाल-बाल बचे मजदूर, तीन को आई गंभीर चोटें

वहीं, प्रशासन को जिम्मेवारी दी गई है कि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराया जाए, तो दूसरी ओर हजारीबाग सदर निर्वाचन पदाधिकारी भरद्वाज ने कहा कि प्रशासन की तैयारी पूरी हो चुकी है अब वोटरों की बारी है कि वह बढ़-चढ़कर मतदान प्रक्रिया में हिस्सा ले और स्वस्थ लोकतंत्र की नींव रखे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details