झारखंड

jharkhand

क्वॉरेंटाइन के लिए पेशेंट लाने के दौरान पुलिस वाहन दुर्घटनाग्रस्त, ड्राइवर सहित 4 घायल

By

Published : Apr 5, 2020, 9:03 PM IST

हजारीबाग एनएच दो पर रविवार की शाम को बरकट्ठा पुलिस कोरोना पेशेंट को क्वॉरेंटाइन के लिए जा रही जीप पिकअप वैन से टकरा गई. इस दौरान ड्राइवर सहित चार पुलिस घायल हो गए.

Police vehicle crashes while bringing pesant to quarantine
पुलिस वाहन

हजारीबाग: जिले के एनएच दो पर पुलिस वाहन कोरोना पेशेंट को क्वॉरेंटाइन के लिए जा रही जीप, पिकअप वैन से टकरा गई. इस दौरान ड्राइवर सहित चार पुलिस घायल हो गए. जिसके बाद सभी का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा में किया गया.

जानकारी के अनुसार बरकट्ठा पुलिस कोरोना पेशेंट को क्वॉरेंटाइन के लिए कलाहबाद ले जा रही थी. इसी क्रम में एनएच दो कोनहारा खुर्द के पास वनवे में पिकअप वैन की सीधी टक्कर हो गई. जिससे पुलिस वाहन पलट गई और जीप में सवार एएसआई बजरंग महतो, हवालदार कलीम, सिपाही जयप्रकाश कुशवाहा, बिरेंद्र सिंह घायल हो गए. वहीं, सभी का ईलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया.

ये भी देखें-रामगढ़ और रजरप्पा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, अवैध कोयला ढो रहे दो ट्रैक्टर जब्त

बता दें कि एनएच दो को सिक्स लेन बनाने का काम जोरो पर है लेकिन लॉकडाउन के कारण काम बंद है. जिसके चलते दुर्घटना घटी है. यहां आए दिन दुर्घटना घटती रहती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details