हजारीबाग: जिले के एनएच दो पर पुलिस वाहन कोरोना पेशेंट को क्वॉरेंटाइन के लिए जा रही जीप, पिकअप वैन से टकरा गई. इस दौरान ड्राइवर सहित चार पुलिस घायल हो गए. जिसके बाद सभी का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा में किया गया.
जानकारी के अनुसार बरकट्ठा पुलिस कोरोना पेशेंट को क्वॉरेंटाइन के लिए कलाहबाद ले जा रही थी. इसी क्रम में एनएच दो कोनहारा खुर्द के पास वनवे में पिकअप वैन की सीधी टक्कर हो गई. जिससे पुलिस वाहन पलट गई और जीप में सवार एएसआई बजरंग महतो, हवालदार कलीम, सिपाही जयप्रकाश कुशवाहा, बिरेंद्र सिंह घायल हो गए. वहीं, सभी का ईलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया.