हजारीबाग: करोना वायरस के संक्रमण के बचाव को लेकर पूरे देश भर में पुलिस-प्रशासन अभियान चला रही है. जिसमें आम लोगों से अपील की जा रही है कि वे घरों में रहें और नियमों का पालन करें. इसी कड़ी में हजारीबाग जिला प्रशासन ने भी लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की अपील की थी लेकिन कई ऐसे लोग हैं जिन्होंने नियम का उल्लंघन किया है. उन लोगों पर सख्ती बरतते हुए तीसरे लॉकडाउन खत्म होने तक हजारीबाग में 94 केस रजिस्टर किए गए हैं. जिसमें 315 लोगों को अभियुक्त बनाया गया है और 116 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
2111 गाड़ियों पर किया गया है फाइन
जिला प्रशासन ने कहा कि फाइन की बात की जाए तो 2,111 गाड़ियों पर फाइन किया गया है. जिसकी रकम 13 लाख 60 हजार के आस-पास बताई जा रही है. जिला प्रशासन ने कहा कि हम लोग हर एक व्यक्ति से अपील कर रहे हैं कि मास्क का उपयोग करें, सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करें, सिंगल ड्राइविंग करें, 7:00 बजे रात से लेकर सुबह के 7:00 बजे तक घर से बाहर ना निकले. लेकिन इसके बावजूद नियम उल्लंघन किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-गिरिडीहः उग्रवादियों के गढ़ में पहुंची ETV BHARAT की टीम, इलाके में गरीबी का दंश झेल रहे कई लोग
आने वाले दिनों में और भी सख्त होंगे नियम
जिला प्रशासन ने कहा कि फाइन करना उन लोगों की मजबूरी है, ताकि लोगों में भय का माहौल बना रहे. उन्होंने कहा कि जिस तरह से फाइन वसूला गया है यह कहीं ना कहीं स्पष्ट करता है कि आने वाले दिनों में नियम और भी सख्त होंगे और हजारीबाग जिला प्रशासन नियम का पालन कराने के लिए कठोर कदम भी उठाएगी.