हजारीबाग : नशा समाज को खोखला कर देता है. लेकिन युवाओं को नशे के आगोश में समाने से रोकने में अपेक्षित सफलता नहीं मिल पा रही है. इस बीच पुलिस ने युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील की है.
नशे से जंग के खिलाफ पुलिस ने मांगा पब्लिक का साथ, एसपी ने की अपील-कारोबारियों की दें सूचना - अवैध नशा कारोबार
हजारीबाग में आए दिन सामने आ रहे अवैध नशा कारोबार के मामलों पर अब पुलिस चेती है. नशे के खिलाफ पुलिस ने पब्लिक से साथ मांगा है. हजारीबाग एसपी ने लोगों से नशा कारोबारियों की जानकारी देने की अपील की है. यह भी कहा व्हिसिल ब्लोअर की जानकारी गोपनीय रखी जाएगी.
नशे से जंग के खिलाफ पुलिस ने मांगा पब्लिक का साथ
ये भी पढ़ें-Jharkhand Corona Updates: 30 जनवरी को झारखंड में कोरोना के मिले 733 नए मरीज, नहीं गई किसी की जान
हजारीबाग, रांची और पटना को जोड़ने वाला महत्वपूर्ण शहर है. यह जिले की सबसे व्यस्ततम सड़क है. ऐसे में नशे के सौदागर इस रोड का उपयोग नशीले सामान की तस्करी में भी करते हैं. हाल के दिनों में हजारीबाग पुलिस ने इस रोड से लाखों रुपये का गांजा और अन्य नशीले पदार्थ बरामद कर इसका खुलासा किया है. अब हजारीबाग एसपी ने युवाओं से अपील की है कि वे नशे के सेवन और नशीले पदार्थ के अवैध कारोबार से दूर रहें. वहीं एसपी ने आम जनता से अपील की है कि अगर उन्हें जानकारी हो कि कोई व्यक्ति नशे का सामान बेच रहा है तो इसकी सूचना पुलिस को दें. पुलिस कार्रवाई भी की करेगी और उसका नाम भी गोपनीय रखा जाएगा.Last Updated : Jan 31, 2022, 12:19 PM IST