हजारीबागः जिले में इन दिनों मीठे नशे का कारोबार खूब जोर शोर से चल रहा है. पुलिस इन पर लगाम लगाने के लिए लगातार अभियान चला रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने बड़ी सफलता पाई है. पुलिस ने नशीली कफ सिरप की बड़ी खेप जब्त की है. इसके साथ झारखंड के सबसे बड़े नशीली दवा का गोरख धंधा चलाने वाले को भी रांची से गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस ने लगभग 40 पेटी नशीली दवा हजारीबाग और रांची के कई ठिकानों से जब्त किए हैं. वहीं, दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि हजारीबाग के फोरलेन में नशीली दवाओं का व्यापार चल रहा है. इस पर काम करते हुए पुलिस ने एक युवक को रंगे हाथ गिरफ्तार किया. उसकी निशानदेही पर जिले के दारू प्रखंड से 13 पेटी नशीली दवा, दुकान से बरामद किया है. जब पुलिस ने उस पर दबाव बनाया तो उसने रांची के ठिकाने की जानकारी दी.