हजारीबाग:जिले कीपुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कोनार पुल के पास से अवैध अंग्रेजी शराब की खेप जब्त की है. पुलिस को सूचना मिली थी कि रामगढ़ से भारी मात्रा में शराब बिहार के मुजफ्फरपुर तस्करी कर ले जाई जा रही है. इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सफलता हासिल की है .
हजारीबाग पुलिस ने जब्त की 55 पेटी शराब, बिहार में की जानी थी सप्लाई - हजारीबाग खबर
जिले की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कोनार पुल के पास से अवैध अंग्रेजी शराब की खेप जब्त की है. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रांची रोड से आते हुए एक गाड़ी से शराब की तस्करी की सूचना मिली थी. जब गाड़ी को रोकने की कोशिश की तो आरोपी भागने लगा. लेकिन पुलिस ने किसी तरह गाड़ी को रुकवा कर जब जांच की तो अवैध रूप से लाई जा रही 55 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है. शराब जूट के बोरे से ढंककर रखी गई थी. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को हिरासत में लिया है. अब शराब असली है या नकली इस बात की जांच के लिए पुलिस सैंपल लेकर जांच के लिए भेजने की तैयारी कर रही है.
ये भी पढ़ें-गिरिडीह और खूंटी में खुलेंगे मेडिकल कॉलेज, जमीन हुई चिन्हित
इसके पहले भी पुलिस ने भारी मात्रा में शराब जब्त की है, जिसे बिहार में खपाने की योजना थी. ऐसे में हजारीबाग पुलिस ने स्पष्ट कर दिया है कि जो भी व्यक्ति शराब के गोरखधंधे में लिप्त पाया जाएगा, उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी.
TAGGED:
दो आरोपी हिरासत में