झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबाग: बरकट्ठा पुलिस ने चार ट्रक में लदे 110 मवेशी किए जब्त, हिरासत में लिए गए 5 लोग - Hazaribag police seized four trucks

हजारीबाग के बरकट्ठा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना गेट के पास से चार ट्रक में लदे 110 मवेशी को जब्त किया है. इस मामले में चालक सहित कुल 5 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है. वहीं, एक आरोपी फरार होने में सफल रहा.

Police seize 110 cattle loaded in four trucks
बरकट्ठा पुलिस ने चार ट्रक में लदे 110 मवेशी को किया जब्त

By

Published : Jan 14, 2020, 2:50 AM IST

हजारीबाग: जिले के बरकट्ठा पुलिस ने सफलता हासिल की है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर चार ट्रक को जब्त किया है. जिसमें 110 मवेशी लदे हुए थे. इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, थाना प्रभारी अंजनी कुमार ने बताया कि एक आरोपी का तलाश जारी है.

बरकट्ठा पुलिस ने चार ट्रक में लदे 110 मवेशी को किया जब्त

बता दें कि बरकट्ठा अंचल पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अंजनी कुमार ने बताया कि चारों ट्रक बिहार के छपरा से मवेशी को लेकर बंगाल जा रही थी. जिसकी जानकारी पुलिस को मिली थी. जिसके तहत थाना गेट के पास वाहन चेकिंग कर अहले सुबह करीब 4:00 बजे के करीब पकड़ा गया. वहीं, एक आरोपी फरार होने में सफल रहा. इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ें- रांची में युवती के साथ दुष्कर्म, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

थाना प्रभारी अंजनी कुमार ने बताया कि जीटी रोड से आए दिन मवेशी की तस्करी के लिए बिहार से बंगाल ले जाया जाता है. इस मामले को लेकर पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, सभी आरोपी बिहार के रहने वाले है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details