हजारीबाग: लगातार पुलिसिया कार्रवाई के बावजूद झारखंड से अवैध तरीके से शराब बिहार में भेजने वाले गिरोह की सक्रियता कम नहीं हो रही है. शराब तस्कर सीमावर्ती जिलों से बिहार के जिलों में शराब भेज रहे हैं.
बिहार में शराबबंदी के बाद से लगातार शराब की तस्करी जारी है, जबकि शराब तस्करों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. बरही थाने की पुलिस ने शुक्रवार को भी गुप्त सूचना के आधार पर बिहार भेजे जाने वाली अवैध शराब की खेप को जब्त किया.
ये भी पढ़े-झारखंड में 25 साइबर अपराधी गिरफ्तार, सिर्फ देवघर से 16 पकड़े गए; फोन पर ओटीपी लेकर लोगों को लगाते थे चूना
पुलिस ने जांच के दौरान पकड़ी शराब की खेप
पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान रसोईया धमना मोड़ के पास जीटी रोड पर एक मिनी ट्रक को पकड़ा और जांच की. इस दौरान पुलिस ने बिहार भेजे जाने वाली अवैध शराब की खेप को जब्त किया. इसके साथ ही पुलिस ने चालक समेत दो लोगों को धर दबोचा.
पुलिस ने ट्रक से कुल 144 बोतल शराब बरामद की. पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी उत्तम कुमार तिवारी ने बताया कि मौके पर गिरफ्तार किए गए शराब तस्कर बोकारो के रहने वाले हैं. जिसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया.
तस्करों ने ट्रक के डाले में शराब ले जाने के लिए अलग से बॉक्स बना रखा था जिसमें छिपाकर ले जाया जा रहे थे लेकिन पुलिस को पुख्ता सूचना मिली थी, जिसके आधार पर कार्रवाई की और शराब तस्करों को पकड़ा. बता दें कि गुरुवार को भी पंचमाधो गढ़लाही मोड़ के पास जीटी रोड पर एक सफारी गाड़ी से पुलिस ने 14 पेटी अंग्रेजी शराब पकड़ी थी.