झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

वाहन चेकिंग के दौरान 38 मवेशी बरामद, पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर भेजा जेल - बरही थाना

हजारीबाग में 38 मवेशियों को पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान बरामद किया है. सात बड़े ट्रकों में लादकर इन मवेशियों को आसनसोल ले जाया जा रहा था.

police recovered 38 cattle in hazaribag
police recovered 38 cattle in hazaribag

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 16, 2023, 10:39 PM IST

हजारीबाग:जिले में पशु तस्करी के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई है. पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान ट्रक पर लदे 38 मवेशियों को बरामद किया है. इन सभी मवेशियों को सात ट्रकों में लाद कर तस्करी की जा रही थी. घटना जिले के बरही थाना क्षेत्र की है. इस बारे में बयान जारी कर इंस्पेक्टर रोहित सिंह ने जानकारी दी.

यह भी पढ़ें:Crime News Pakur: पशु तस्करों के खिलाफ कार्रवाई में 53 मवेशी मुक्त, तस्कर फरार

इंस्पेक्टर रोहित सिंह ने बताया कि वरीय पदाधिकारियों के सूचना के आधार पर शुक्रवार की देर रात यह कार्रवाई की गई. वरीय पदाधिकारियों को सूचना मिली थी कि पटना से तिरपाल लदे 14 चक्का और 12 चक्का वाली 7 ट्रकों से गोवंशीय मवेशी को आसनसोल की ओर ले जाया जा रहा है. जिसके बाद इसकी छानबीन के लिए जवाहर घाटी में वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया गया. जैसे ही ये ट्रक घाटी में पहुंचे, पुलिस ने उन्हें रूकने का इशारा किया. लेकिन ट्रक ड्राइवर ने गाड़ी की स्पीड बढ़ा दी. जिसके बाद पुलिस ने पीछा कर ट्रक को पोड़ेया मोड़ के पास पकड़ लिया.

तीन लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार:पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली. जिसमें क्षमता से अधिक अवैध रूप से ले जाए जा रहे 38 मवेशियों को बरामद किया गया. इस दौरान तीन व्यक्तियों को भी गिरफ्तार किया गया. मौके पर उन लोगों ने कोई भी कागजात नहीं दिखाए. सभी गिरफ्तार व्यक्तियों को वाहन सहित थाना लाया गया. जिनके विरुद्ध मामला आईपीसी की धारा पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत बरही थाना में मामला दर्ज किया गया.

गिरफ्तार अभियुक्त में सुबेलाल कुमार, ललेन्द्र कुमार और सगुनी यादव शामिल हैं. सभी बिहार के रहने वाले हैं. गिरफ्तार सभी अभियुक्तों को हजारीबाग जेल भेज दिया गया है. वहीं मवेशियों को पिजरापोल हजारीबाग भेजा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details