झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

त्रिवेणी कंपनी के AGM हत्या मामले में पुलिस जांच तेज, IT टीम खंगाल रही CCTV फुटेज - हजारीबाग में गोलीबारी

हजारीबाग के बड़कागांव स्थित त्रिवेणी सैनिक नाम के कंपनी के एजीएम गोपाल सिंह की हत्या को लेकर पूरे शहर में सनसनी फैली है. हर कोई हत्या के कारण को जानना चाहता है, चारों तरफ एजीएम की हत्या चर्चा का विषय बना हुआ है. इधर पूरे मामले को लेकर पुलिस जांच तेज कर दी है. पुलिस की आईटी टीम सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

Gopal Singh murder case in hazaribag
मौके पर जुटे लोग

By

Published : Dec 5, 2019, 1:15 PM IST

हजारीबाग: बड़कागांव स्थित त्रिवेणी कंपनी के एजीएम गोपाल सिंह की बुधवार रात सदर थाना के जुलू पार्क के पास अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. जिसके बाद से ही पूरे शहर में घटना की चर्चा हो रही है. इधर मामले को लेकर पुलिस जांच की कार्रवाई तेज कर दी है.

देखें पूरी खबर

घटना बड़कागांव स्थित एनटीपीसी गेस्ट हाउस से 100 मीटर की दूरी पर घटी है. त्रिवेणी सैनिक के एजीएम गोपाल सिंह ऑटो से जुलू पार्क पहुंचे थे. बताया जाता है कि यहां करीब आधा घंटा बिताने के बाद वापस ऑटो से लौटने वाले थे. जैसे ही वह ऑटो में बैठे, तभी अज्ञात अपराधियों ने उन्हें गोली मारकर हत्या कर दी. आसपास के लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. घटनास्थल से पुलिस ने एक देसी पिस्टल भी बरामद की है. बड़कागांव के लंगातु में एनटीपीसी के कोल प्रोजेक्ट से जुड़े कंपनी के एजीएम खुद बॉडीगार्ड के साथ चलते थे, पुलिस सुरक्षा भी मिली थी. फिर भी वह रात में अकेले ही किसी से मिलने पहुंचे थे. इधर घटना को लेकर पूरे शहर में चर्चा है. लोगों के बीच यह सवाल बना हुआ है कि आखिर यह हत्या क्यों हुई, इसके पीछे किसका हाथ है. बीते रात त्रिवेणी सैनिक के एजीएम गोपाल सिंह की दर्दनाक मौत के बाद पूरे शहर में सनसनी फैल गई है.

इसे भी पढ़ें- दलदल में फंसी रघुवर जी की नैया, पीएम तो क्या ऊपरवाला भी नहीं बचा सकता: हेमंत सोरेन

त्रिवेणी सैनिक के एजीएम गोपाल सिंह की हत्या ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है. अपराधियों ने सरेआम गोली मारकर उनकी हत्या कर दी. घटना के 12 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस के पास अभी तक कोई सटीक जवाब नहीं है. हजारीबाग पुलिस प्रशासन और आईटी टीम इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में लगी है. सबसे पहले जिस घर में गोपाल सिंह मुलाकात करने गए थे उसके आसपास के घरों के सीसीटीवी कैमरे को पुलिस खंगाल रही है. एक-एक व्यक्ति की गतिविधि पर नजर बनाए हुए है कि कौन व्यक्ति उस घर के आस पास आया और फिर वहां से लौटा. इस बाबत आईटी टीम को ऑटो भी दिखी है जिस ऑटो से गोपाल सिंह किसी से मुलाकात करने के लिए जुलू पार्क गए थे. त्रिवेणी सैनिक एनटीपीसी के अधीन काम करने वाली कंपनी है, जो कोयला उत्खनन और लोगों की भलाई का काम करती है. ऐसे में गोपाल सिंह त्रिवेणी सैनिक के बड़े अधिकारी के रूप में पूरे क्षेत्र में जाने जाते रहे हैं. घटना के बाद त्रिवेणी सैनिक के पदाधिकारी भी काफी डरे-सहमे हुए हैं. बता दें कि घटना के बाद हजारीबाग डीआईजी पंकज कंबोज ने जांच की बात कही है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details