झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जिला प्रशासन ने मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ की बैठक, घरों में ही ईद मनाने की अपील

हजारीबाग में जिला प्रशासन और मुस्लिम धर्मगुरुओं की बैठक हुई. वहीं, मुस्लिम धर्मगुरुओं ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कानून के नियम का पालन करें और सादगी के साथ अपने घरों में पर्व मनाए. तभी हम लोग इस महामारी से बच सकते हैं.

police held a meeting with muslim religous leaders in hazaribag
police held a meeting with muslim religous leaders in hazaribag

By

Published : May 24, 2020, 4:58 PM IST

हजारीबाग: ईद को लेकर हजारीबाग सूचना भवन में उपायुक्त ने मुस्लिम धर्मगुरु के साथ-साथ समाज के कई गणमान्य लोगों के साथ बैठक की. जिसमें वर्तमान परिस्थिति क देखते हुए त्योहार मनाने की अपील की गई. इस दौरान वहां मौजूद तमाम लोगों ने अपने-अपने घरों में ही ईद मनाने की अपील की.

हजारीबाग में मुस्लिम धर्मगुरु ने जिला प्रशासन को आश्वस्त किया है कि जमात में ईद की नमाज अता नहीं की जाएगी. उनका कहना है कि 5 लोग सिर्फ मस्जिद में नमाज अदा करेंगे और समाज के अन्य लोग अपने घरों में ईद की नमाज पढ़ेंगे. उन्होंने कहा कि हम लोगों ने कानून को अच्छे से पालन किया है, वहीं पाक महीना रमजान समाप्त हो चला है. इस दौरान हम लोगों ने मस्जिद में किसी भी तरह की कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया. एक बार फिर हम लोगों को आपसी एकता दिखाते हुए जिला प्रशासन को आश्वस्त कर रहे हैं कि ईद हम लोग घर में मनाएंगे और सोशल डिस्टेंस का पालन भी करेंगे. धर्म गुरुओं ने यह भी कहा कि हम लोग नमाज अदा करने के बाद मस्जिद से ही इस बात का ऐलान करेंगे कि घर से ही नमाज अदा करें.

ये भी पढ़ें- 50 हजार मजदूर अब तक लौट चुके हैं गढ़वा, जांच के लिए रोजाना भेजे जा रहे हैं 70-80 सैंपल

हजारीबाग जिला प्रशासन ने कहां है कि सुबह के 7:00 बजे से रात के 7:00 बजे तक जिला में धारा 144 लगा रहेगा .ऐसे में कोई भी व्यक्ति घर से ना निकले. ईद पर्व पर लोग शांतिपूर्वक और सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व मनाए. उन्होंने कहा कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण की आशंकाओं के मद्देनजर भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचे और सामाजिक दूरी बनाकर कोरोना की चेन को तोड़ने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाए.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details