हजारीबाग: रविवार को स्वर्ण व्यवसायी से 15 लाख रुपए के जेवर की लूट के मामले में घंटों बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. इस मामले को लेकर अब इलाके के विभिन्न सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी भी की जा रही है.
हजारीबाग: स्वर्ण व्यवसायी से लूट मामले में अब तक पुलिस के हाथ खाली, खंगाला जा रहा सीसीटीवी फुटेज - Jewelry robbery
हजारीबाग में स्वर्ण व्यवसायी से 15 लाख रुपए के जेवर की लूट के मामले में अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. हाल के दिनों में जिले में तीन बड़ी लूट की घटना हुई है. तीनों घटना में अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कार्रवाई कर रही है.
इसे भी पढे़ं: हजारीबाग में ज्वेलर्स दुकानदार से 15 लाख के जेवर की लूट, तफ्तीश में जुटी पुलिस
हजारीबाग में जेवर व्यवसायी से 15 लाख के जेवर की लूट मामले में अब तक पुलिस किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंची है. बताया जा रहा है कि दो अपराधी घटना को अंजाम देकर पल्सर बाइक से फरार हुए थे. अब पुलिस उन अपराधियों की धरपकड़ के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम कर रही है. राज ज्वेलर्स के संचालक मनोज कुमार सोनी बाइक से दुकान के जेवर लेकर घर लौट रहे थे. जैसे ही वो दुकान का शटर बंद कर बाइक पर सवार हुए, तभी एक मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधियों ने उका बैग छीन लिया और फरार हो गया.
हाल के दिनों में लूट की तीन घटना हुई
हाल के दिनों में जिले में तीन बड़ी लूट की घटना हुई है, जिसमें पहला चौपारण, दूसरा हजारीबाग सदर थाना क्षेत्र के ब्लू पार्क और तीसरा हजारीबाग सदर थाना क्षेत्र के ही लक्ष्मी सिनेमा के पास. पुलिस का कहना है कि तीनों मामले में अपराध की प्रवृत्ति एक है, लेकिन अलग-अलग गिरोह ने घटना को अंजाम दिया है.