हजारीबाग: पुलिस इन दिनों चोरों के आतंक से परेशान है. शहर तो शहर, ग्रामीण क्षेत्रों में भी चोरी की वारदातें आम हो गई हैं. बढ़ती चोरी की वारदातों से पुलिस गश्त पर भी सवाल खड़े हो गए हैं. पिछले 15 दिनों में 6 घरों में चोरी और 2 छिनतई के मामले सामने आए हैं. हजारीबाग चौपारण, विष्णुगढ़ में भी अपराधी पैसे छीनकर फरार हो गए. वहीं पुलिस बस उन्हें सीसीटीवी फुटेज में तलाश करती नजर आ रही है.
ये भी पढ़ें-बाइक की ईएमआई चुकाने के लिए की चोरी, जानें पूरी कहानी
कब-कब हुई चोरी
रविवार को भी लोहसिंघना थाना क्षेत्र में 20 लाख रुपये से अधिक की चोरी हुई, तो सोमवार को इचाक में दो घरों में घुसकर बदमाशों ने 2 लाख रुपये के गहनों पर हाथ साफ कर लिया. वहीं 22 फरवरी को लेपो रोड हनुमान मंदिर के बराबर में गहनों की छिनतई, 23 फरवरी को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के इलाके में बंद घर से दो लाख रुपये की चोरी हुई. इसी दिन हजारीबाग पुलिस कॉलोनी से दो इंस्पेक्टर्स की स्कार्पियो चोरी हो गई.
एसपी ने दी जानकारी
एसपी कार्तिक एस ने जानकारी देते हुए बताया कि 27 फरवरी को कोर्रा थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े माइनिंग ऑफिसर के अपार्टमेंट से 2.5 लाख की चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया. बढ़ती चोरी की घटनाओं को देखते हुए पुलिस कप्तान पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक करने जा रहे हैं और रात्रि गश्त को और कैसे दुरुस्त किया जाए, इसकी रणनीति भी तैयार की जाएगी. हजारीबाग एसपी कार्तिक इस ने दावा किया है कि बहुत जल्द चोरों को गिरफ्तार भी किया जाएगा और सभी मामलों का खुलासा किया जाएगा.