हजारीबागःएसपी के निर्देश पर शहर के कई होटलों में पुलिस ने औचक निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. मुफस्सिल थाना और लोहसिंघना थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम होटलों में पहुंची और होटल के रजिस्टर और सीसीटीवी कैमरा देखने के साथ-साथ ठहरे हुए लोगों से पूछताछ की, लेकिन कोई संदिग्ध नहीं मिला.
यह भी पढ़ेंःहोटल संचालक के घर आबकारी विभाग का छापा, अवैध शराब बरामद
हजारीबाग एसपी के निर्देश पर थाना स्तर पर छापेमारी अभियान चलाया गया. बताया जा रहा है कि शहर में कई नये होटल खुले हैं, जहां बाहर से बड़ी संख्या में लोग आकर रुकते हैं. होटल संचालक रुकने वाले व्यक्ति का डिटेल्स ले रहा है या नहीं. इसके साथ ही लोगों की डिटेल्स को रजिस्टर में मेंटेन किया जा रहा है या नहीं.
शत प्रतिशत रजिस्टर करें मेंटेन
थाना प्रभारी के नेतृत्व में होटलों में पहुंची पुलिस ने कमरा में ठहरे लोगों का पहचान पत्र भी देखा. थाना प्रभारी ने होटल मालिकों को निर्देश दिया कि जो भी व्यक्ति होटल में ठहरने आए, उनका शत प्रतिशत डिटेल्स रजिस्टर में मेंटेन करना सुनिश्चित करेंगे. इसके साथ ही होटल का सीसीटीवी कैमरा 24 घंटे और सातों दिन दुरुस्त रहना चाहिए.
सुरक्षा व्यवस्था देखने पहुंची पुलिस
अचानक पहुंची पुलिस की वजह से होटल परिसर में अफरा-तफरी मच गई. लोहसिंघना थाना प्रभारी ने बताया कि यह रूटीन चेकिंग थी. शहर में नये-नये होटल खुले हैं. इन होटलों में सुरक्षा की व्यवस्था का निरीक्षण किया है. कुछ होटलों में कमियां दिखी तो तत्काल दुरुस्त करने का निर्देश दिया है. एसपी ने बताया कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से यह औचक निरीक्षण किया गया है.