हजारीबाग: अवैध शराब के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. चौपारण प्रखंड के भगहर, परसातरी और अंबातरी में उत्पाद विभाग और चौपारण पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए लगभग 30 देसी शराब की भट्ठियों को ध्वस्त किया है. साथ ही एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.
चौपारण प्रखंड के अधिकांश गांव उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र होने और बिहार की सीमा से लगे होने के कारण यहां अवैध शराब का कारोबार बड़े स्तर पर चल रहा था. इन क्षेत्रों में पहले भी कई बार छापेमारी कर अवैध शराब भट्ठियों को नष्ट किया जा चुका है. लेकिन तस्कर फिर से भट्टियों का निर्माण कर पुनः इस काम में लग जाते हैं.