हजारीबाग: पुलिस ने पीएलएफआई के नाम पर दो करोड़ की लेवी मांगने वाले दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सदस्यों में कुलदीप गंझू और सुरेन्द्र गंझू शामिल हैं. इनके पास से एक मोबाइल फोन और एक बाइक बरामद किया गया है.
ये भी पढ़ें-लातेहार में 2 लाख के इनामी नक्सली रघुनाथ ने किया सरेंडर, जेजेएमपी का था एरिया कमांडर
एसपी मनोज रतन चौथे ने बताया कि बीजीआर माईनिंग कंपनी के प्रोजेक्ट कोर्डिनेटर केवीवीएन सत्यानारायण को फोन कर दो करोड़ रुपये लेवी के रुप में मांगा जा रहा था. रुपये नहीं देने पर खून की होली खेलने की धमकी दी जा रही थी. इस संबंध में 30 मई को प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए योजनाबद्ध तरीके से छापेमारी टीम का गठन किया गया. एसपी मनोज रतन चौथे ने बताया की पूरी टीम इस विषय को लेकर पूरी तरह से सतर्क थी कि किसी भी हाल में लेवी लेने के आने वाले लोगों के जाने नहीं देना है और जिस योजना पर पुलिस काम कर थी उसमें उसे पूरी सफलता भी मिली है.
वाट्सएप के जरिये कॉल कर लेवी का पैसा लेकर बुकरु धाम आने को कहा गया. टीम ने योजनाबद्ध तरीके से पैसे लेकर जाने वाले वाहन का गुप्त तरीके से पीछा किया. जैसे ही कंपनी का गाड़ी पैसा देने के लिए रुकी, पैसा लेने आये दो लोगों को पुलिस की टीम ने पकड़ लिया. पूछताछ करने पर दोनों ने बताया कि पैसे लेकर जाने के एवज में उन्हें 10-10 हजार रुपये देने को कहा गया था. दोनों ने बताया कि पीएलएफआई के जोरदाग निवासी दुखन पासवान के कहने पर लेवी का पैसा वसूलने आये थे.