हजारीबाग: जिले में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान मंडई कला बहराटाड स्थित मकान से तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जो किसी अपराध को अंजाम देने के लिए योजना बना रहे थे. पुलिस ने उक्त स्थान पर छापेमारी करने के दौरान कई आपत्तिजनक सामान और भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवा भी बरामद किया है. वहीं दो अपराधी भागने में सफल भी रहे हैं.
हजारीबाग में पुलिस को बड़ी सफलता, छुरा दिखा कर लूटने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे
हजारीबाग में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने छुरा दिखा कर लूटने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. जो शहर के विभिन्न इलाकों में घटना को अंजाम देते थे. इनके पास से भारी मात्रा में अवैध प्रतिबंधित दवा भी बरामद किया गया है.
और पढ़ें- भारत-चीन सीमा पर पिछले छह महीने में नहीं हुई कोई घुसपैठ : नित्यानंद राय
जो आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं उनका पुराना अपराधिक रिकॉर्ड भी रहा है. मोहम्मद आदिल जो मंडई का रहने वाला है, जिसे पुलिस ट्रक चोरी के आरोप में तलाश भी कर रही थी. वहीं बबन साहू और समीर अहमद भी पुलिस के हाथ चढ़े हैं. सभी हजारीबाग के रहने वाले बताए जा रहे हैं. इनके पास से 100 ग्राम गांजा, सात अलग-अलग कंपनी के मोबाइल और सेंधमारी में उपयोग किए जाने वाले औजार भी बरामद किया गया है. पुलिस का कहना है कि ये शहर के विभिन्न इलाकों में छुरा दिखाकर मोबाइल और पैसे भी लूटने की घटना को अंजाम दे चुके हैं.