हजारीबाग: बड़ागांव थाना के सात अलग-अलग कांडों में रेड वारंटी बादम निवासी मुदस्सर खान को बड़कागांव पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा. इस संबंध में बड़कागांव थाना प्रभारी उत्तम तिवारी ने कहा कि मुदस्सर खान बड़कागांव थाना क्षेत्र के सेहदा गोंदलपुरा अंबा झरना, चपरी आदि क्षेत्रों में कोल माफिया सिंडिकेट कर अवैध कोयला खनन एवं ढुलाई का काम जोरों पर करता था.
हजारीबाग: रेड वारंटी कोल माफिया को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल - हजारीबाग क्राइम न्यूज
हजारीबाग जिले में पुलिस ने रेड वारंटी कोल माफिया को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है. वहीं थाना प्रभारी तिवारी ने कहा कि बड़कागांव थाना क्षेत्र में कोल माफियाओं के विरुद्ध सघन छापामारी जारी रहेगी.
रेड वारंटी आरोपी गिरफ्तार
कई मामलों में यह रेड वारंट के साथ कई वर्षों से फरार चल रहा था, जिसे गिरफ्तार कर कोविड-19 के तहत जांच प्रक्रिया पूरी करते हुए जेल भेजा गया. थाना प्रभारी तिवारी ने आगे कहा कि बड़कागांव थाना क्षेत्र में कोल माफियाओं के विरुद्ध सघन छापामारी कर चरणबद्ध तरीके से कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें-वामदलों का 10 दिसंबर को राज्यव्यापी चक्का जाम, केंद्र सरकार के खिलाफ निकाला जाएगा जुलूस
साथ ही साथ किसी भी प्रकार का अवैध कारोबार क्षेत्र में संचालित नहीं होने दिया जाएगा. बड़कागांव पुलिस ने कई वर्षों से आरआर रेड वारंटी कोल माफिया को पकड़कर हजारीबाग जेल भेज दिया.