हजारीबाग: जिले में पशु तस्करों को पुलिस ने पकड़ा है. बताया जा रहा है कि चौपारण झारखंड-बिहार के बॉडर समेकित चेकपोस्ट चोरदाहा में प्रतिबंधित पशु लदे पिकअप संख्या जेएच10बी वाई - 9248 के साथ पकड़े गए तीन तस्करों को पुलिस ने पकड़ा.
पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों को हजारीबाग जेल भेज दिया. इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी विनोद तिर्की ने बताया कि 23 जनवरी को चोरदाहा चेकपोस्ट पर पुलिस ने जांच के क्रम में बिहार से झारखंड में प्रवेश के क्रम में चोरदाहा चेकपोस्ट पर उक्त पिकअप को पकड़ा गया.
इसमें सात पशु में एक गाय तथा छह बैल लदे थे. पशु लदे वाहन के साथ तीन पशु तस्कर पकड़े गए. पकड़े गए पशु तस्कर मो. आजाद आलम उर्फ मो राजा (24) पिता मो. अख्तर कुरैशी, ग्राम न्युचुरी मुहल्ला, थाना सदर, जिला गिरिडीह, मो शाहिर अंसारी उर्फ पिन्टू (24) पिता मोइन अंसारी, ग्राम चरकोका, थाना मुफ्फसिल, जिला गिरिडीह को पकड़ लिया गया.
यह भी पढ़ेंःजामताड़ाः ईसीएल की बंद कोयला खदान में CISF की टीम पर हमला, 6 जवान घायल