हजारीबागः जिले में उत्खनन कार्य शुरू होते ही नक्सल और उग्रवादी गतिविधियां तेज हो गई हैं. आए दिन लेवी को लेकर कई तरह की बातें सामने आ रही हैं. ऐसे में हजारीबाग जिले को नक्सल और उग्रवाद मुक्त कराने के लिए पुलिस ने व्यापक अभियान चलाने की योजना बनाई है.
एएसपी रमेश कुमार का मानना है कि उग्रवादी संगठन बिहार, बंगाल और नागालैंड से हथियार ला रहे हैं. नक्सली अपने आप को मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं. अब उनके इस नेटवर्क को भी तोड़ने की जरूरत है. जहां से हथियार उपलब्ध हो रहा है. खासकर गया और मुंगेर से हथियार की खेप उग्रवादी और नक्सलियों तक पहुंच रही है.