हजारीबागः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हजारीबाग के किसानों से सीधे बात करेंगे. इसकी तैयारी हजारीबाग होली क्रॉस कृषि विज्ञान केंद्र में पूरी कर ली गयी है. हजारीबाग के किसानों के लिए आज का दिन बेहद खास है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगभग 500 किसानों के साथ संवाद स्थापित करेंगे. इसको लेकर हजारीबाग कैनरी रोड स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में तैयारी पूरी है. किसानों से सीधे बातचीत करने को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. यह जानकारी निदेशक सिस्टर साजिटा ने दी है. उन्होंने बताया है कि आईसीएमआर कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार होली क्रॉस में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें 500 किसान हिस्सा लेंगे, इसके लिए तैयारी कर ली गयी है. इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि सदर विधायक मनीष जायसवाल और उपायुक्त नैंसी सहाय होंगे.
हजारीबाग के किसानों से बात करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुडे़ंगे 500 किसान - Jharkhand news
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज किसानों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे. इसी कड़ी में पीएम नरेंद्र मोदी हजारीबाग के किसान से बात करेंगे. इसको लेकर हजारीबाग होली क्रॉस कृषि विज्ञान केंद्र में तैयारी पूरी कर ली गयी है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शिमला में गरीब कल्याण कार्यक्रम में शामिल होंगे. यहीं सेप्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) की 11वीं किस्त जारी करेंगे. इस किस्त में कुल 21 हजार करोड़ रुपये किसानों के खाते में खाते में ट्रांसफर किए जाएंगे.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दौरान लाभार्थियों से संवाद करेंगे.
Last Updated : May 31, 2022, 10:39 AM IST