हजारीबाग: कहते हैं सफलता किसी परिचय की मोहताज नहीं होती है. कुछ ऐसा ही हुआ है जिले के दो किसानों अशोक महतो और फुलेश्वर महतो के साथ, दोनों किसानों की मेहनत और सफलता की कहानी अब पीएम मोदी तक पहुंच चुकी है. एक जुलाई को पीएम दोनों किसानों से बात कर उनकी सफलता के बारे में जानेंगे.
इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर पहुंची तीरंदाज कोमोलिका बारी और कोच पूर्णिमा का जोरदार स्वागत, आर्चरी संघ से मिला सम्मान
क्या है दोनों किसानों की उपलब्धि?
हजारीबाग के दोनों किसान अशोक महतो और फुलेश्वर महतो ने अपनी कड़ी मेहनत से अपनी किस्मत को बदल दिया. अशोक महतो ने ई-नाम(e NAM) पोर्टल के जरिए बड़ी मात्रा में ऑनलाइन खेती उत्पाद बेचकर रिकॉर्ड कायम किया है. उन्होंने पोर्टल के जरिए साढ़े 4 क्विंटल मूली, 821.56 क्विंटल गेहूं और 20 क्विंटल सरसो 14 जून तक बेचकर एक नया रिकॉर्ड बनाया. इससे उन्हें काफी आमदनी भी हुई. वहीं फुलेश्वर महतो की बात करें तो उन्होंने चुरचू बाड़ी फल सब्जी प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड बनाया है जो साल 2016 से हजारीबाग के चुरचू में काम कर रही है. इस कंपनी में 41 गांव के 760 किसान जुड़े हैं. यह कंपनी किसानों के उत्पाद को ई-नाम(e NAM) पोर्टल के जरिए और विभिन्न मंडियों में थोक के भाव में भी बेचता है, जिससे किसानों को आर्थिक लाभ मिल रहा है.