हजारीबाग: जिले में कड़ी सुरक्षा के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम संपन्न हो गया. लगभग एक लाख से अधिक लोगों ने जनसभा में हिस्सा लिया और प्रधानमंत्री की बातों को सुना. लेकिन इन सब से अलग कार्यक्रम में प्रधानमंत्री का फैन नजर आया.
PM मोदी का यह है जबरा FAN, पूरे शरीर पर लिख रखा था 'नमो' का नाम - hazaribag
जिले में कड़ी सुरक्षा के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम संपन्न हो गया. लगभग एक लाख से अधिक लोगों ने जनसभा में हिस्सा लिया और प्रधानमंत्री की बातों को सुना. लेकिन इन सब से अलग कार्यक्रम में प्रधानमंत्री का फैन नजर आया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में एक शख्स आकर्षण का केंद्र बिंदु बन गया. जिसने अपने पूरे बदन पर भारतीय जनता पार्टी के झंडे का रंग और पार्टी का नाम के साथ-साथ पूरे बदन में नरेंद्र मोदी का नाम लिख रखा था. उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई. कई बार वो सुरक्षा घेरे के पास भी आ गया. लेकिन उसकी दीवानगी को देखते हुए किसी अधिकारी ने उसे रोका तक नहीं.
उस फैन ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जो काम किया है और जिस रफ्तार से देश का विकास किया है, इसके कारण वो उनका फैन है. इससे ऐसा कहा जा सकता है कि जिस तरह से मोदी जी के लिए उसकी दीवानगी देखने को मिली, वह साफ करता है कि मोदी जी को चाहने वाले कम नहीं है.