झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

PM मोदी की परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम, हजारीबाग के छात्रों ने भी किया पीएम से सीधा संवाद - पीएम मोदी ने किया छात्रों से संवाद

दिल्ली के तालकटोरा इनडोर स्टेडियम में परीक्षा पे चर्चा का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छात्र, शिक्षक और अभिभावकों से सीधे संवाद स्थापित किया. इसे लेकर हजारीबाग के छात्रों में भी काफी उत्साह देखने को मिला. जिला स्कूल में छात्रों को सीधा प्रसारण दिखाया गया.

PM Modi did program to discuss the exam
PM मोदी ने की परीक्षा पर चर्चा का कार्यक्रम

By

Published : Jan 20, 2020, 6:28 PM IST

हजारीबाग:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को छात्रों शिक्षकों और अभिभावकों से परीक्षा पे चर्चा की. इसे लेकर हजारीबाग के छात्रों में भी काफी उत्साह देखने को मिला. जिला स्कूल में छात्रों को सीधा प्रसारण दिखाया गया. छात्रों ने भी प्रधानमंत्री इसकी बातों को सुना और कैसे अपने भविष्य को सवांरे इस पर मंथन किया.

देखें पूरी खबर

दिल्ली के तालकटोरा इनडोर स्टेडियम में परीक्षा पे चर्चा का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छात्र, शिक्षक और अभिभावकों से सीधे संवाद स्थापित किया. ऐसे में वैसे छात्र जो दिल्ली गए वह तो उत्साहित थे और वैसे छात्र जो दिल्ली नहीं जा पाए उनका भी उत्साह चरम सीमा पर रहा.

पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर छात्रों में उत्साह

इसे भी पढ़ें:- हम विफलताओं में भी पा सकते हैं सफलता की शिक्षा : प्रधानमंत्री

हजारीबाग के जिला स्कूल में स्कूल प्रबंधन की ओर से छात्रों को सीधा प्रसारण दिखाया गया, जहां छात्रों ने बारीकी से पीएम मोदी की बातों को सुना और समझा. छात्रों ने कहा कि यह कार्यक्रम उनके लिए काफी उत्साहवर्धक रहा. उनका यह भी कहना था कि वैसे छात्र जिन्होंने पीएम मोदी से सीधे सवाल किया और उसका उन्होंने जवाब दिया वह सवाल हमारे भी दिलो-दिमाग में है.

छात्रों का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि परीक्षा में सारे प्रयोग बेकार हो जाते हैं, आत्मविश्वास बेहद जरुरी है, परीक्षा को कभी जिंदगी में बोझ नहीं बनने देना चाहिए, आत्मविश्वास सबसे बड़ी चीज है. उन्होंने अभिभावकों से कहा कि छात्रों पर दबाव नहीं डालना चाहिए. छात्रों ने का कि प्रधानमंत्री ने टेक्नोलॉजी का भरपूर उपयोग करने को कहा है, लेकिन उस पर निर्भर करना नहीं, जो काफी रोचक रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details