झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

तीर्थ यात्री बस और ट्रक में टक्कर, 36 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल - हजारीबाग न्यूज

हजारीबाग के चौपारण थाना क्षेत्र के दनुआ घाटी में तिर्थ यात्री बस और ट्रक में टक्कर हुई, जिसमें 36 से अधिक तीर्थ यात्री घायल हो गए हैं. सभी घायलों को सीएचसी में इलाज के लिए भर्ति कराया गया है.

हजारीबाग
तीर्थ यात्री बस और ट्रक में टक्कर

By

Published : Nov 9, 2021, 10:05 AM IST

हजारीबागः जिले के चौपारण थाना क्षेत्र के दनुआ घाटी में तिर्थ यात्री बस और ट्रक में सीधी टक्कर हुई. इस हादसे में बस में सवार 36 तीर्थ यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. वहीं, कुछ यात्रियों को हल्की चोट लगी है. गंभीर रूप से घायल तीर्थ यात्रियों को चौपारण सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. मंगलवार की सुबह सीएचसी में भर्ती मरीजों की स्थिति को देखते हुए हजारीबाग सदर अस्पताल रेफर किया गया है.

यह भी पढ़ेंःहजारीबागः असंतुलित होकर कार हुई दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत

बताया जा रहा है कि कोलकाता के बशीरघाट से लगभग 70 श्रद्धालुओं को लेकर बस रवाना हुई थी, जिसे बिहार के गया होते हुए मथुरा-वृंदावन जाना था. चौपारण के दनूआ घाटी में देर रात यात्री बस की ट्रक से टक्कर हो गई. इस दुर्घटना के बाद बड़ी संख्या में स्थानीय लोग पहुंचे और राहत कार्य में जुट गए. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस पहुंची. पुलिस ने आनन-फानन से सभी घायलों को चौपारण सीएचसी पहुंचाया, जहां इलाज चल रहा है. जिला प्रशासन ने बताया कि डॉक्टरों की सलाह पर गंभीर रूप से घायल यात्रियों को हजारीबाग सदर अस्पताल में पहुंचाया गया है. उन्होंने बताया कि हल्के चोट लगे तिर्थ यात्रियों की इलाज के बाद कोलकाता भेजा जा रहा है.

चौपारण थाना क्षेत्र के दनुआ घाटी में तिर्थ यात्री बस और ट्रक में टक्कर

हजारीबाग के दनुआ घाटी मौत की घाटी के नाम से कुख्यात है, यहां सड़क हादसा होना आम बात है. इस हादसे को रोकने के लिए प्रशासन की ओर से कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details