रांची: जिले के बड़कागांव समेत कई इलाकों में वन भूमि को अवैध तरीके से बेचने का मामला हाई कोर्ट तक पहुंच गया है. मामले में सीबीआई जांच की मांग को लेकर याचिकाकर्ता शिव शंकर शर्मा ने झारखंड हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर की है.
याचिकाकर्ता के अधिवक्ता राजीव कुमार ने याचिका के माध्यम से अदालत को बताया है कि हजारीबाग के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध तरीके से वन भूमि को बेचा गया है. यह साल 2009 से 2013 तक का मामला बताया गया है, जिसमें कि इस वन भूमि को अवैध तरीके से बेचा गया है. उन्होंने अदालत से मामले की सीबीआई जांच करने की मांग की है. याचिकाकर्ता शिव शंकर शर्मा ने आरोप लगाया है कि वन विभाग के अधिकारी सहित राज्य सरकार के अधिकारी ने मिलीभगत कर जमीन को बेचा है. उन्होंने आरोप लगाया है कि लगभग एक हजार एकड़ भूमि को अवैध तरीके से बेचा गया है. वहां के बड़े-बड़े लोगों की मदद से इस जमीन का बंदरबांट किया गया है. लगभग हजारों करोड़ रुपए की अवैध कमाई की गई है. इसकी जांच सीबीआई से कराकर दोषियों को सजा दिलाने की मांग की है.