हजारीबाग:पेट्रोल और डीजल की कीमत में 3 रुपये की बढ़ोतरी की गई है, लेकिन बढ़ी हुई कीमत उपभोक्ताओं को नहीं देना होगा. उपभोक्ता पुराने ही दर पर पेट्रोल और डीजल खरीद पाएंगे. इस बात की जानकारी हजारीबाग के सांसद जयंत सिन्हा ने दी है.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत
कच्चे तेल की कीमतों के हिसाब से देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें रोज बदलती है. इन दिनों अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत पिछले 3 महीने में लगभग 45% गिर चुकी है, लेकिन तेल कंपनियों ने इस दौरान आम लोगों के लिए पेट्रोल-डीजल सिर्फ 8% ही कम किया है. इस बीच केंद्र सरकार ने भी कच्चे तेल सस्ता होने का पूरा फायदा आम लोगों को देने के बजाय अपना खजाना भरने का काम किया है.
कीमत की बढ़ोतरी का असर
सरकार ने शनिवार को पेट्रोल-डीजल की एक्साइज ड्यूटी पर 3 रुपये बढ़ा दी है. सरकारी नोटिफिकेशन के अनुसार एक्साइज ड्यूटी 2 रुपये और रोड टैक्स में 1 रुपये का इजाफा किया गया है. अगर बात की जाए तो यह 8 साल की सबसे बड़ी वृद्धि है, लेकिन इस कीमत की बढ़ोतरी का असर आम जनता पर नहीं पड़ेगा. इस बात की जानकारी सांसद जयंत सिन्हा ने दिया है. उनके अनुसार एक्साइज ड्यूटी के कारण अभी खुदरा कीमतें बढ़ने की आशंका नहीं है. यह कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के साथ एडजस्ट हो जाएगा.
भले ही बढ़ी हुई कीमत उपभोक्ताओं को नहीं देनी होगी, लेकिन जिस तरह से अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है, उसका फायदा भी आम जनता को नहीं मिल रहा है. नियम संगत बात की जाए तो उपभोक्ताओं को 36 रुपये तक सस्ता पेट्रोल मिल सकता था.