झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबाग में होम क्वॉरेंटाइन में रह रहा व्यक्ति निकला कोरोना पॉजिटिव, कुल संख्या हुई 54

हजारीबाग में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है. बुधवार को 7 पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद पॉजिटिव मरीजों की संख्या 54 हो गई है. वहीं, 35 संक्रमित अभी एक्टिव हैं. जिसमें एक व्यक्ति होम क्वॉरेंटाइन में था, वह भी पॉजिटिव मिला है.

Person living in home quarantine in found Corona positive in hazaribag
हजारीबाग में होम क्वॉरेंटाइन में रह रहा व्यक्ति निकला कोरोना पॉजिटिव

By

Published : May 29, 2020, 6:27 PM IST

हजारीबाग: जिले में बुधवार को 7 पॉजिटिव केस सामने आए. इसमें 6 लोग सरकारी क्वॉरेंटाइन सेंटर में थे, जबकि एक व्यक्ति होम क्वॉरेंटाइन में था. ऐसे में अब जिला प्रशासन होम क्वॉरेंटाइन वाले संक्रमित मरीज के पूरे घर के लोगों की जांच कराएगी. जो सात पॉजिटिव मरीज आए हैं उनमें दो बरकट्ठा, एक कटकमसांडी, दो धवईया मुफस्सिल थाना क्षेत्र और दो सदर प्रखंड के कोलघटी के हैं. दो बरकट्ठा के रहने वाले हैं, जिनकी उम्र 60 साल के आसपास बताई जा रही है. जो गुजरात से हजारीबाग आए थे. 20 मई को वह पहुंचे और 22 को सैंपल लिया गया था.

वहीं, दो कोलघटी के रहने वाले हैं. जो मुंबई से ही आए थे और 21 को उनका सैंपल लिया गया. पांचवां मामला कटकमसांडी प्रखंड का है. जहां 22 साल का एक युवक पॉजिटिव पाया गया है. जो मुंबई से हजारीबाग आया था और 21 मई को उसका सैंपल लिया गया. वहीं, दो मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धवईया के रहने वाले संक्रमित पाए गए हैं .सभी संक्रमितों को हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया है. महत्वपूर्ण बात यह है कि यह सभी 6 सरकारी क्वॉरेंटाइन सिलवार में थे. हजारीबाग में अब तक 2,756 लोगों का टेस्ट किया गया है. जिसमें 2248 की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है. 35 एक्टिव केस हैं. 54 कुल पॉजिटिव केस हैं. वहीं, 457 लोगों के रिजल्ट का इंतजार किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details