हजारीबागः इन दिनों पानी को लेकर छोटे और बड़े शहरों में संकट गहराता जा रहा है. यही वजह ह कि जल संरक्षण को लेकर सरकारी स्तर से लेकर निजी स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में हजारीबाग के नगर भवन में प्रधानमंत्री के द्वारा शुरू किया गया जल शक्ति अभियान को लोगों तक पहुंचाने के लिए दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें जिले के वरीय पदाधिकारियों के साथ विभिन्न एनजीओ और छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया.
कार्यशाला के जरिए जिले की उप विकास आयुक्त ने बड़े ही गंभीरता से लोगों से जल संकट पर चर्चा की और उसे निपटने के उपाए बताए. विजया जाधव ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार हम प्रकृति के साथ छेड़छाड़ कर रहे हैं और जल को संरक्षित नहीं कर पा रहे हैं, आने वाला दिन काफी भयावह होंगे. इसका सीधा असर मानव जीवन के साथ-साथ प्रकृति में भी देखने को मिलेगा.