झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबाग में लॉकडॉउन का उल्लंघन, पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए लोगों को खदेड़ा

हजारीबाग शहर में लॉकडॉउन का उल्लंघन करते हुए कई लोग देखे गए. जिसके बाद पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए सभी दुकानों को बंद करवाया. सात ही चेतावनी दी की अगर लॉकडॉउन का उल्लंघन किया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.

People violated the lockdown in Hazaribag
हजारीबाग में लॉकडॉउन का उल्लंघन

By

Published : Jun 14, 2021, 2:03 PM IST

हजारीबाग: लॉकडॉउन का असर शहर में तो व्यापक रूप से देखने को मिलता है. लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में नियम का उल्लंघन करते हुए कई लोग देखे जाते हैं. हजारीबाग के कटकमसांडी थाना अंतर्गत पबरा गांव रोड अलकडीहा में ऐसा ही कुछ नजारा देखने को मिला जहां पुलिस को बल का प्रयोग करना पड़ा. पुलिस ने इलाके में कार्रवाई करते हुए गाइडलाइंस का उल्लंघन कर रहे लोगों को खदेड़ा.

ये भी पढ़ें- गढ़वा में असरदार रहा पूर्ण लॉकडाउन, सड़कें सूनी और बस स्टैंड वीरान

झारखंड सरकार ने 38 घंटे की लॉकडॉन की घोषणा की थी, जो शनिवार शाम के 4:00 बजे से सोमवार के 6:00 बजे तक प्रभावी रहा. इस दौरान किसी भी तरह से दुकान खोलना पूर्ण रूप से वर्जित था. शहर में तो नियम का पालन हर प्रतिष्ठान के मालिकों ने किया है. लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में नियम तोड़ते हुए कई व्यापारी देखे गए. ऐसे में पेलावल थाना ने थोड़ा सख्ती बरतते हुए लोगों को खदेड़ा. वहीं, एक दुकानदार जो नियम को ताक पर रखकर दुकान खोले हुए थे उन्हें हिरासत में ले लिया और उनका सामान भी सीज किया गया.

देखें पूरी खबर

पेलावल थाना के एसआई विक्रम कुमार ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि नियम का पालन करें. इसी में हम लोगों की भलाई है. अगर नियम का पालन नहीं किया गया तो प्रशासन कड़े कदम उठाने के लिए मजबूर हो जाएगा. उन्होंने कहा कि शहर में तो संक्रमण को लेकर जागरूकता है. लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में इसकी कमी है. जरूरत है गांव में जनप्रतिनिधियों को आगे आकर उन्हें जागरूक करने की ताकि महामारी को रोका जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details