हजारीबाग: जिले में ठंड कम होने का नाम नहीं ले रहा है. एक तरफ लोग ठंड से परेशान हैं, तो दूसरी ओर ठंड के कारण सदर अस्पताल में मरीजों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. इसे लेकर अस्पताल प्रबंधन भी व्यापक इंतजाम करने के दावे कर रहे हैं. डॉक्टर ठंड से बचने के लिए लोगों को सलाह भी अभी दे रहे हैं.
ठंड की वजह से होने वाली बीमारी से हजारीबाग के लोग परेशान हैं. जिले में अब तक ठंड से एक भी मौत का सरकारी आंकड़ा दर्ज नहीं किया गया है, लेकिन मरीजों की संख्या में इजाफा जरूर हुआ है. हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि ठंड को लेकर हाल के दिनों में मरीजों के संख्या में इजाफा हुआ है, जिनका इलाज सदर अस्पताल में जारी है.