झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबाग में कंप-कंपाती ठंड से लोग परेशान, अस्पताल में बढ़ रही मरीजों की संख्या - हजारीबाग में बढ़ी मरीजों की संख्या

हजारीबाग में ठंड के प्रकोप से लोगों को काफी परेशानी सामना करना पड़ रहा है. ठंड को लेकर अस्पतालों में मरीजों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है. हजारीबाग सदर अस्पताल में मरीजों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है, साथ ही लोगों को ठंड में एहतियात बरतने की सलाह दी है.

People upset due to cold in Hazaribag
हजारीबाग में कपकपाती ठंड से लोग परेशान

By

Published : Jan 9, 2020, 9:05 PM IST

हजारीबाग: जिले में ठंड कम होने का नाम नहीं ले रहा है. एक तरफ लोग ठंड से परेशान हैं, तो दूसरी ओर ठंड के कारण सदर अस्पताल में मरीजों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. इसे लेकर अस्पताल प्रबंधन भी व्यापक इंतजाम करने के दावे कर रहे हैं. डॉक्टर ठंड से बचने के लिए लोगों को सलाह भी अभी दे रहे हैं.

देखें पूरी खबर

ठंड की वजह से होने वाली बीमारी से हजारीबाग के लोग परेशान हैं. जिले में अब तक ठंड से एक भी मौत का सरकारी आंकड़ा दर्ज नहीं किया गया है, लेकिन मरीजों की संख्या में इजाफा जरूर हुआ है. हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि ठंड को लेकर हाल के दिनों में मरीजों के संख्या में इजाफा हुआ है, जिनका इलाज सदर अस्पताल में जारी है.

इसे भी पढ़ें:-कपकपाती ठंड और बारिश से लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त, कामकाज में हो रही खासा परेशानी

ठंड से बचने के लिए अस्पताल में विशेष व्यवस्था की गई है. खासकर न्यूबोर्न बेबी यूनिट में ठंड के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. डॉक्टर ने लोगों को सलाह भी दी है कि ठंड के विशेष रूप से बचाव करने की जरुरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details