हजारीबाग:जिले में सड़कों का हाल बेहाल है. लक्ष्मी सिनेमा हॉल से लेकर कटकमदाग तक एनएच-100 की सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं. ऐसे में आने जाने वाले राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसे देखते हुए स्थानीय लोग और रुद्र सेना के सदस्यों ने सड़क जाम कर विरोध दर्ज किया है.
स्थानीय लोगों ने किया प्रदर्शन
हजारीबाग का मेन रोड का हाल भी कुछ इसी तरह का है. हजारीबाग-चतरा को जोड़ने वाली एनएच में बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं, जिसके कारण हर एक राहगीर परेशान हैं. सड़क खराब होने के कारण दुर्घटनाएं आम हो गई है. आए दिन यहां से गुजरने वाले राहगीरों की जान जोखिम में डालकर यात्रा करना पड़ता है. ऐसे में मंगलवार को स्थानीय लोग और रूद्र सेना ने विरोध दर्ज करते हुए घंटों सड़क जाम कर दिया.
इसे भी पढ़ें-पलामूः केचकी संगम तट पर पानी की तेज धार में बहे 3 लड़के, एक का मिला शव
लोगों को हो रही काफी परेशानी
स्थानीय लोगों का कहना है कि चुनाव के पहले सांसद और विधायक ने बड़े-बड़े वादे किए थे, लेकिन आज सालों बीत जाने के बाद भी सड़क नहीं बनी. आलम यह है कि आए दिन यहां पर दुर्घटना होती रहती है. कुछ ही दूरी पर श्मशान घाट भी है. ऐसे में मुर्दा ले जाने में भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. बार-बार जनप्रतिनिधियों और जिला प्रशासन को बोलने के बाद भी लोगों की समस्या का समाधान नहीं हो रहा है. इस कारण स्थानीय लोग सड़क जाम करने को विवश हैं. अब सड़क जाम करने का कितना फायदा स्थानीय लोगों को मिलता है यह देखने वाली बात होगी, लेकिन जरूरत है कि प्रशासन को मामले पर तत्काल संज्ञान ले ताकि कोई दुर्घटना न घटे.