हजारीबाग: आस्था के महापर्व छठ पर भी कोरोना संक्रमण का साया देखने को मिला. हजारीबाग के खजांची तालाब में महज 3 परिवार ही अर्घ्य देने के लिए पहुंचे. उन लोगों ने भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया.
आस्था के महापर्व छठ की धूम इस बार हजारीबाग में देखने को नहीं मिला. चैती छठ का आयोजन भी काफी खूबसूरती के साथ हजारीबाग में होता रहा है. लेकिन इस बार महज 3 परिवार ने ही आकर खजांची तालाब में सूर्य को अर्घ्य दिया. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग पालन करने की कोशिश भी की गई. लेकिन अर्घ्य के दौरान बहुत कम लोग ही नजर आए. यहां तक कि मोहल्ले वालों ने भी अपनी छत से और खिड़कियों से ही सूर्य देवता को प्रणाम किया. छठव्रती महिला भी कहती हैं कि इस बार छठ करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा और सामान लेने में काफी दिक्कत हुई. लेकिन सूर्य भगवान की ही महिमा है कि हम लोगों को सारा सामान मिल गया. जो छठ पर्व में लगता है.