झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबाग: लोगों के बीच चीन के खिलाफ भारी रोष, चाइनीज सामानों को जलाकर किया बहिष्कार

बड़कागांव के लोगों ने चाइनीज सामानों का बहिष्कार किया है. एक दुकान के संचालक ने चाइनीज मोबाइल को तोड़कर जला दिया है. साथ ही चाइनीज सामानों को नहीं खरीदने का संकल्प लिया है.

People boycott China by burning Chinese goods in hazaribag
चाइनीज सामानों को जलाकर किया गया चीन का बहिष्कार

By

Published : Jun 20, 2020, 4:47 PM IST

हजारीबाग: भारतीय सीमा लद्दाख में चीनी सैनिकों द्वारा विवाद किए जाने को लेकर बड़कागांव के लोगों ने घोर निंदा की है. साथ ही चाइनीज सामानों का बहिष्कार किया है. बड़कागांव के लोगों ने शहीद हुए जवानों की आत्मा की शांति के लिए 1 मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद प्रह्लाद कुमार गुप्ता ने चाइनीज मोबाइल विवो और ओप्पो मोबाइल को तोड़कर विरोध किया.

आजसू पार्टी के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष घनश्याम जायसवाल और विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड महामंत्री पिंटू गुप्ता अपने दुकान के सभी चाइनीज सामग्रियों को जला दिया. इसके अलावा सिविल सोसाइटी के प्रखंड अध्यक्ष मनोज गुप्ता और अन्य लोग भी मौजूद लोगों ने चीन के सामानों को जलाकर और संकल्प लिया कि वे अब चाइनीज सामानों को नहीं खरीदेंगे. इस दौरान लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया.

पढ़ें:पंचतत्व में विलीन हुए मां भारती के सपूत गणेश हांसदा, नम आंखों से लोगों ने दी विदाई

पूर्व पंचायत समिति सदस्य राजीव रंजन और मनोज गुप्ता ने कहा कि वह सभी भारतवासी अगर चीन के सामानों का बहिष्कार करेंगे तो चीन की अर्थव्यवस्था पर प्रभाव पड़ेगा, जिससे वह कमजोर हो जाएगा. बड़कागांव के लोगों ने भारत सरकार से आग्रह किया है कि चीन से आने वाले सामानों पर रोक लगा दी जाए. बड़कागांव में चाइनीज सामानों को जलाकर चीन का बहिष्कार किया गया है. लोगों ने ओप्पो मोबाइल और विवो मोबाइल को तोड़ कर जलाया है, साथ ही भविष्य में चाइनीज सामान नहीं खरीदने का भी संकल्प लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details