हजारीबाग: भारतीय सीमा लद्दाख में चीनी सैनिकों द्वारा विवाद किए जाने को लेकर बड़कागांव के लोगों ने घोर निंदा की है. साथ ही चाइनीज सामानों का बहिष्कार किया है. बड़कागांव के लोगों ने शहीद हुए जवानों की आत्मा की शांति के लिए 1 मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद प्रह्लाद कुमार गुप्ता ने चाइनीज मोबाइल विवो और ओप्पो मोबाइल को तोड़कर विरोध किया.
आजसू पार्टी के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष घनश्याम जायसवाल और विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड महामंत्री पिंटू गुप्ता अपने दुकान के सभी चाइनीज सामग्रियों को जला दिया. इसके अलावा सिविल सोसाइटी के प्रखंड अध्यक्ष मनोज गुप्ता और अन्य लोग भी मौजूद लोगों ने चीन के सामानों को जलाकर और संकल्प लिया कि वे अब चाइनीज सामानों को नहीं खरीदेंगे. इस दौरान लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया.