झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सामाजिक सद्भाव के साथ लोग मना रहे क्रिसमस, शांति और भाईचारे का दे रहे संदेश - christmas celebration in hazaribag

हजारीबाग में क्रिसमस के अवसर पर चर्च में काफी धूम है. इस अवसर पर लोगों ने प्रभु यीशु को याद किया और उनके संदेश को अपनाने की बात कही.

हजारीबाग में क्रिसमस
मोमबत्ती जलाते लोग

By

Published : Dec 25, 2019, 12:54 PM IST

हजारीबाग: प्रभु यीशु का जन्मदिन क्रिसमस में धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस अवसर पर गिरजाघरों में विशेष प्रार्थना सभाएं आयोजित की गई, जिसमें हर समाज के लोगों ने हिस्सा लेकर आपसी सौहार्द्र का परिचय दिया.

देखें पूरी खबर


लोगों ने प्रभु यीशु को किया याद
प्रार्थना सभा के दौरान लोगों ने पवित्र बाइबल पढ़ा. वहीं इस दौरान चर्च में प्रार्थना सभा के आयोजन के साथ ही साथ कैरोल की धुन भी बजाई गई. जीसस के जन्म उत्सव को भव्य बनाने के लिए चर्च को विशेष प्रकार से सजाया गया. इस दौरान चर्च में चरनी बनाकर लोगों को संदेश दिया गया कि प्रभु यीशु ने किस तरह जन्म लिया और देश-दुनिया में उन्होंने कैसे प्रेम का संदेश फैलाया.

ये भी पढ़ें: जामताड़ा में क्रिसमस की धूम, कलरफुल लाइटों से सजाए गए चर्च


प्रभु यीशु का संदेश दुनिया तक फैलाएं
इस दौरान चर्च के फादर ने कहा कि प्रभु यीशु प्रेम के प्रचारक हैं. हम सभी को आपस में प्रेम और खुशी के साथ रहना चाहिए. आज के दौर में जिस तरह से लोगों की प्रवृत्ति बदली है और लोग हिंसक हो रहे हैं, यह प्रभु यीशु का संदेश नहीं है. अगर हर कोई प्रभु की बातों को समझेगा तो इस समस्या का समाधान भी हो जाएगा, ऐसे में हमें आपस में खुशी और सद्भावना के साथ रहना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details