हजारीबाग: प्रभु यीशु का जन्मदिन क्रिसमस में धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस अवसर पर गिरजाघरों में विशेष प्रार्थना सभाएं आयोजित की गई, जिसमें हर समाज के लोगों ने हिस्सा लेकर आपसी सौहार्द्र का परिचय दिया.
लोगों ने प्रभु यीशु को किया याद
प्रार्थना सभा के दौरान लोगों ने पवित्र बाइबल पढ़ा. वहीं इस दौरान चर्च में प्रार्थना सभा के आयोजन के साथ ही साथ कैरोल की धुन भी बजाई गई. जीसस के जन्म उत्सव को भव्य बनाने के लिए चर्च को विशेष प्रकार से सजाया गया. इस दौरान चर्च में चरनी बनाकर लोगों को संदेश दिया गया कि प्रभु यीशु ने किस तरह जन्म लिया और देश-दुनिया में उन्होंने कैसे प्रेम का संदेश फैलाया.