हजारीबागः जिले में होली का त्योहार शांति और सौहार्दपूर्ण संपन्न हो, इसे लेकर सूचना भवन सभागार में रविवार को उपायुक्त आदित्य कुमार आनंद की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में त्योहार के दिन बिजली, पानी, सड़क और विधि व्यवस्था सामान्य रहें. इसे लेकर संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए. इसके साथ ही राम नवमी महापर्व पर सरकार के आदेश का पालन करने करने का भी आदेश दिया है.
यह भी पढ़ेंःझारखंड के चोरदाहा पहुंचे जैन मुनि प्रमाण और अरह सागर, स्वागत करने पहुंचे कृषि मंत्री
संदिग्धों पर करें कानूनी कार्रवाई
उपायुक्त ने उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों से होली त्योहार के लेकर की गई तैयारियों का जानकारी लिया. पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि संवेदनशील जगहों पर विशेष व्यवस्था रखें और संदिग्धों पर 107 की कारवाई भी सुनिश्चित करें. उपायुक्त ने सभी प्रखंडों में बीडीओ और थाना प्रभारियों से कहा कि अपने-अपने क्षेत्रों में शांति समिति की बैठक करें, ताकि त्योहार के दिन अप्रिय घटना न हो.