हजारीबागः कोरोना महामारी को देखते हुऐ मेडिकल कॉलेज अस्पताल को कोविड-19 में घोषित किया गया है. ऐसे में यहां ओपीडी की सुविधा बंद कर दी गई है. विकल्प के तौर पर हजारीबाग के श्रीनिवास डेंटल कॉलेज अस्पताल में वैकल्पिक व्यवस्था प्रशासन की ओर से की गई है.
यहां एहतियात के तौर पर पूरी व्यवस्था अस्पताल प्रबंधन द्वारा की गई हैं, तो दूसरी ओर अब तक लगभग 350 बच्चों का जन्म भी हो चुका है. हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल में को इन दिनों कोविड-19 अस्पताल के रूप में घोषित किया गया है. 8 अप्रैल से यहां ओपीडी की सुविधा बंद है. जिला प्रशासन की ओर से श्री निवास अस्पताल में वैकल्पिक व्यवस्था की गई है.
अगर अप्रैल माह की बात की जाए तो 231 बच्चों की नार्मल डिलीवरी से जन्म हुआ है वहीं 112 ऑपरेशन से. डॉ. स्नेहलता का का कहना है कि जब से वैकल्पिक व्यवस्था जिला प्रशासन की ओर से की गईं हैं, एहतियात के तौर पर विशेष इंतजाम किए हैं. कोई भी व्यक्ति या मरीज अस्पताल परिसर के अंदर प्रवेश करता है तो उसका थर्मल स्कैनर से जांच की जाती है.
यह भी पढ़ेंःलॉकडाउन तोड़ने वालों को पहचान कर पुलिस को बताएंगे पार्षद, बनाया गया विशेष SOP