झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

डाक टिकटों के संग्रह का शौक बना जुनून, इस रंगबिरंगी दुनिया के आप भी हो जाएंगे मुरीद - डाक टिकट के संग्रह का शौक

भले ही चिठ्ठी अब पुरानी बात हो गई है, लेकिन डाक टिकटों को कलेक्ट करने के शौकीन लोग आज भी इसे सहेज कर रखे हुए हैं. बच्चों में खासतौर पर डाक टिकटों का संग्रह करना एक जुनून सा है. ऐसे ही एक छात्रा गुनगुन गुप्ता है. जिन्होंने काफी समय से डाक टिकटों को संग्रहित कर के रखा है.

stamp collecting
टिकटों का संग्रह

By

Published : Dec 17, 2019, 3:29 PM IST

हजारीबागः टेक्नोलॉजी के युग में चिट्ठी का दौर तो खत्म हो चुका है, लेकिन उस पर लगने वाले टिकट आकर्षण के केंद्र बने हुए हैं. डाक टिकटों को संग्रह कर उन्हें सुरक्षित करना कई लोगों का शौक रहा है. कई लोग तो बचपन से ही इसके शौकीन रहे हैं. इसी शौक ने डाक टिकट की प्रासंगिकता बरकरार रखी है. बच्चों में खासतौर पर डाक टिकटों का संग्रह करना एक जुनून सा है. ऐसे ही एक छात्रा गुनगुन गुप्ता है जिसने क्लास 9वीं से टिकट संग्रह करना शुरू किया. आज उसके पास लगभग 5 हजार से अधिक डाक टिकट हैं.

देखें स्पेशल स्टोरी

गुनगुन गुप्ता बताती हैं कि एकबार पोस्ट ऑफिस में डाक टिकट का प्रदर्शन लगा. उस प्रदर्शनी से वह इतनी प्रभावित हुई कि उसके दिलों में भी टिकट संग्रह करने का जुनून आ गया. धीरे-धीरे उन्होंने टिकट संग्रह करना शुरू किया. इसे लेकर वह हजारों रुपए भी खर्च कर चुकी है. जहां भी टिकट बिकते हैं वहां से खरीद कर टिकट जमा करती. उसके पास आज विदेशों के भी टिकट है. वो कहती है कि डाक टिकट का संग्रहालय सिर्फ रोचकता के लिए नहीं, बल्कि सभ्यता और संस्कृति का भी परिचायक है. 2 देशों की संधि हो या फिर महात्मा गांधी की याद या फिर स्वच्छ भारत अभियान सबकी झलक डाक टिकट में दिखती है.

ये भी पढ़ें-झारखंड हाई कोर्ट के तीन जज बने स्थाई जज, 19 दिसंबर को दिलाई जाएगी गोपनीयता का शपथ

वहीं, हजारीबाग के एक अन्य डाक टिकट के प्रेमी बताते हैं कि जब वह पढ़ते थे उस वक्त उनके दोस्त टिकट संग्रह करते थे. उस समय से लेकर अब तक उनके पास लगभग 10 हजार से अधिक टिकट हैं. उनमें से कुछ टिकट ऐसे भी हैं जो अब दुर्लभ हो गए हैं. उनका कहना है कि खासकर छात्रों में डाक टिकट को लेकर सबसे अधिक उत्सुकता होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details