झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बीएसएफ के 375 नवनियुक्त आरक्षकों ने ली शपथ, दीक्षांत परेड में दिखाए करतब - Hazaribag News

हजारीबाग के बीएसएफ प्रशिक्षण केंद्र में दीक्षात परेड समारोह का आयोजन किया गया. इस परेड में 375 नवनियुक्त आरक्षकों ने देश सेवा की शपथ ली. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में महानिरीक्षक पीएस बेंस उपस्थित थे.

Training Center in Hazaribag
बीएसएफ के 375 नव नियुक्त निरीक्षकों ने ली शपथ

By

Published : Mar 5, 2022, 6:24 PM IST

Updated : Mar 5, 2022, 9:19 PM IST

हजारीबागः बीएसएफ प्रशिक्षण केंद्र एवं स्कूल के रानी लक्ष्मीबाई परेड ग्राउंड में शनिवार को दीक्षांत परेड समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में 375 नवनियुक्त आरक्षकों ने देश सेवा की शपथ ली. अब ये नवनियुक्त आरक्षक देश के विभिन्न कैंपों में प्रतिनियुक्त होकर अपनी सेव देंगे.

यह भी पढ़ेंःडिजिटल ट्रांजेक्शन में हजारीबाग बाजार समिति का रिकॉर्ड, 3 करोड़ पेमेंट के बाद 6 करोड़ का रखा लक्ष्य

दीक्षांत परेड समारोह में पारंपरिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बीएसएफ बैंड की धुन से पूरा माहौल देश भक्ति मय हो गया था. बता दें कि नवनियुक्त आरक्षकों ने 44 सप्ताह तक प्रशिक्षण प्राप्त किया. इसके बाद दीक्षांत परेड में शामिल हुए. कदम से कदम मिलाकर परेड में हिस्सा लिये जवानों ने समारोह में उपस्थित सभी वरीय पदाधिकारियों की दिल जीत लिया. दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में महानिरीक्षक पीएस बेंस ने सलामी ली और परेड का निरीक्षण किया.

देखें पूरी रिपोर्ट

मुख्य अतिथि महानिरीक्षक पीएस बेंस ने सभी नवनियुक्त आरक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि इस दीक्षांत परेड के बाद सीमा सुरक्षा बल के सदस्य बन गए हैं. देश सेवा के कर्तव्य निर्वहन के लिए प्रथम कदम रखने जा रहे हैं. परेड में शामिल होने वाले जवानों के माता पिता को बधाई देते हुए महानिरीक्षक ने कहा कि आपने देश सेवा में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है.

मुख्य अतिथि महानिरीक्षक पीएस बैस

बता दें कि जिन जवानों ने दीक्षांत परेड में हिस्सा लिया. वह पूर्वी और पश्चिमी सीमांत प्रदेश में जाकर अपनी सेवा देंगे. इसके अलावा नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में भी तैनाती की जाएगी. पश्चिमी सीमांत में पंजाब और जम्मू कश्मीर क्षेत्र आते हैं. 44 सप्ताह में इन जवानों को हथियार चलाने से लेकर आतंकवाद से लड़ने, विषम चुनौतियों से जुझने और कानूनी जानकारी दी गई.

Last Updated : Mar 5, 2022, 9:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details