हजारीबागः बीएसएफ प्रशिक्षण केंद्र एवं स्कूल के रानी लक्ष्मीबाई परेड ग्राउंड में शनिवार को दीक्षांत परेड समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में 375 नवनियुक्त आरक्षकों ने देश सेवा की शपथ ली. अब ये नवनियुक्त आरक्षक देश के विभिन्न कैंपों में प्रतिनियुक्त होकर अपनी सेव देंगे.
यह भी पढ़ेंःडिजिटल ट्रांजेक्शन में हजारीबाग बाजार समिति का रिकॉर्ड, 3 करोड़ पेमेंट के बाद 6 करोड़ का रखा लक्ष्य
दीक्षांत परेड समारोह में पारंपरिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बीएसएफ बैंड की धुन से पूरा माहौल देश भक्ति मय हो गया था. बता दें कि नवनियुक्त आरक्षकों ने 44 सप्ताह तक प्रशिक्षण प्राप्त किया. इसके बाद दीक्षांत परेड में शामिल हुए. कदम से कदम मिलाकर परेड में हिस्सा लिये जवानों ने समारोह में उपस्थित सभी वरीय पदाधिकारियों की दिल जीत लिया. दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में महानिरीक्षक पीएस बेंस ने सलामी ली और परेड का निरीक्षण किया.
मुख्य अतिथि महानिरीक्षक पीएस बेंस ने सभी नवनियुक्त आरक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि इस दीक्षांत परेड के बाद सीमा सुरक्षा बल के सदस्य बन गए हैं. देश सेवा के कर्तव्य निर्वहन के लिए प्रथम कदम रखने जा रहे हैं. परेड में शामिल होने वाले जवानों के माता पिता को बधाई देते हुए महानिरीक्षक ने कहा कि आपने देश सेवा में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है.
मुख्य अतिथि महानिरीक्षक पीएस बैस बता दें कि जिन जवानों ने दीक्षांत परेड में हिस्सा लिया. वह पूर्वी और पश्चिमी सीमांत प्रदेश में जाकर अपनी सेवा देंगे. इसके अलावा नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में भी तैनाती की जाएगी. पश्चिमी सीमांत में पंजाब और जम्मू कश्मीर क्षेत्र आते हैं. 44 सप्ताह में इन जवानों को हथियार चलाने से लेकर आतंकवाद से लड़ने, विषम चुनौतियों से जुझने और कानूनी जानकारी दी गई.