झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पारा शिक्षकों ने किया विधायक अंबा प्रसाद के घर का घेराव, सरकार पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप

पारा शिक्षक एक बार फिर से आंदोलन के मूड में हैं. रविवार को पारा शिक्षकों ने बड़कागांव की विधायक अंबा प्रसाद के घर का घेराव किया और मांगें पूरी करने की अपील की. इस दौरान उन्होंने सरकार पर वादा पूरा नहीं करने का आरोप लगाया.

para-teachers-surrounded-house-of-mla-amba-prasad-in-hazaribag
अंबा प्रसाद के घर का घेराव

By

Published : Jan 17, 2021, 4:00 PM IST

हजारीबाग: पारा शिक्षक फिर एक बार बड़े आंदोलन के मूड में है. पारा शिक्षकों ने रविवार को हजारीबाग में बड़कागांव की विधायक अंबा प्रसाद के घर का घेराव कर अपना विरोध दर्ज किया है और मांगें पूरी करने की अपील की.

देखें पूरी खबर
पारा शिक्षकों ने विधायक अंबा प्रसाद के घर का घेराव किया. इस दौरान उन्होंने सरकार पर वादा पूरा नहीं करने का आरोप लगाया. शिक्षकों का कहना है कि सरकार ने चुनाव के समय वादा किया था कि हमारी समस्याओं का समाधान होगा, लेकिन 1 साल से अधिक का समय बीत गया और आज तक हमारी समस्या का समाधान नहीं हुआ है.

इसे भी पढे़ं: श्रम नियोजन मंत्री पहुंचे हजारीबाग, कहा- मजदूरों का पलायन रोकना सरकार की पहली प्राथमिकता

हेमंत सरकार से उम्मीद

पारा शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष चंदन मेहता का कहना है कि हम लोगों ने वादा पूरा करो अभियान के तहत बड़कागांव विधायक के आवास का घेराव किया है, आंदोलन के जरिए सरकार का ध्यान आकृष्ट करना चाहते हैं कि जो वादा उन्होंने किया था उसे पूरा करें. उन्होंने कहा कि पारा शिक्षक कई सालों से शिक्षा का अलख ग्रामीण क्षेत्रों में जला रहे हैं, पिछले सरकार ने हमलोगों के साथ छलावा किया है, ऐसे में हमें हेमंत सरकार से उम्मीद है कि वह हमारी मांग को पूरा करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details