हजारीबाग: बरही विधायक सह निवेदन समिति सभापति उमाशंकर अकेला के चौपारण स्थित आवास में अध्यक्ष हेमंत पांडे के नेतृत्व में दो सूत्री मांग को लेकर पंचायत सचिवालय स्वयंसेवकों ने विधायक आवास का घेराव किया. जिसमें मुख्य रूप से उचित मानदेय और स्थायीकरण की मांग शामिल है.
मांगों का किया गया समर्थन
विधायक ने संघ की मांगों का समर्थन करते हुए कहा कि पंचायत सचिवालय स्वयंसेवकों की मांग जायज है. विधायक ने आश्वासन देते हुए कहा कि विधानसभा के बजट सत्र में अल्पसूचित प्रश्नकाल में पंचायत स्वयंसेवकों की मांगों को जरूर रखूंगा. पंचायत सचिवालय स्वयंसेवकों को उचित मानदेय और स्थायी कराने की पूरी कोशिश करूंगा. उन्होंने संघ को अपना समर्थन पत्र भी दिया. अध्यक्ष हेमंत पांडे ने बताया कि पंचायत सचिवालय स्वयंसेवकों की तरफ से समय-समय पर सभी विभागों, मंत्रियों और सभी विधायकों को अपनी समस्याओं से अवगत कराया गया है. कई बार धरना प्रदर्शन के माध्यम से सरकार को अपनी मांगों पर भी विचार करने के लिए आग्रह किया गया. सरकार की तरफ से अब तक किसी तरह की कोई भी पंचायत सचिवालय स्वयंसेवकों के पक्ष में पहल नहीं की गयी. मजबूरन हम सभी को विधायक आवास घेराव करने पर मजबूर होना पड़ा.