हजारीबागः जिले में पम्मी कंपनी की अब तक 15 बस जलकर राख हो चुकी हैं. बीते देर रात एक और बस जल कर राख हो गई. बस बैंक स्टडी में रखी गई थी. हजारीबाग कोर्रा थाना अंतर्गत बैंक ऑफ इंडिया के रीजनल कार्यालय के पास खड़ी पम्मी बस जलकर राख हो गई. अब तक पम्मी कंपनी की 15 बसें जल चुकी है.
यह भी पढ़ेंःलातेहारः नशे में दोस्त ने कर दी दोस्त की हत्या, साइकिल की चाबी था विवाद
बस को कंपनी ने बैंक को हैंड ओवर कर दिया था. पम्मी बस के संचालक ने जानकारी दी कि जली हुई बस उनके स्टाफ कासिम के नाम पर थी, जिसकी मौत कोरोना के कारण हो गई थी.
मालिक की मौत होने के बाद कई तरह की फॉर्मेलिटी होती है. इस कारण बैंक को बस हैंड ओवर कर दी गई और यह बस बीती रात जल गई. बरहाल अभी भी पम्मी नाम की 100 से अधिक बसें राज्य समेत देश के कोने कोने में चल रहीं हैं. आगजनी को लेकर अब मुख्यमंत्री से भी मुलाकात करने की बात भी कम्पनी कर रही है लेकिन बैंक कस्टडी में गाड़ी जलना खुद में एक बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है.