झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबाग: कूड़े में फेंका मिला ऑक्सीजन सिलेंडर, तफ्तीश में जुटी पुलिस - Oxygen cylinder theft in Hazaribag

हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल से ऑक्सीजन सिलेंडर चोरी मामले की जांच जारी है. वहीं रविवार को कोर्रा थाना अंतर्गत मटवारी मैदान के पास कूड़े में सिलेंडर फेंका हुआ बरामद किया गया है. ईटीवी भारत की टीम ने मामले की सूचना एसपी को दी, जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने सिलेंडर को जब्त किया.

oxygen-cylinder-recovered-from-garbage-in-hazaribag
ऑक्सीजन सिलेंडर

By

Published : May 30, 2021, 3:45 PM IST

हजारीबाग: मेडिकल कॉलेज अस्पताल से चोरी हुए ऑक्सीजन सिलेंडर की जांच एसआईटी की टीम कर रही है. अभी भी 63 सिलेंडर नहीं मिले हैं. वहीं रविवार को एक ऑक्सीजन सिलेंडर कूड़े में फेंका हुआ पाया गया. इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने ईटीवी भारत की टीम को दी, जिसके बाद ईटीवी भारत की टीम ने पुलिस अधीक्षक हजारीबाग को इस मामले की सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने सिलेंडर जब्त किया.

देखें पूरी रिपोर्ट
इसे भी पढे़ं: हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल से 200 ऑक्सीजन सिलेंडर की चोरी




जिले के कोर्रा थाना अंतर्गत मटवारी मैदान के पास कूड़ा में छोटा ऑक्सीजन सिलेंडर फेंका बरामद किया गया है. एक तरफ जहां हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल से ऑक्सीजन सिलेंडर चोरी मामले की एसआईटी की टीम जांच कर रही है, अभी भी 63 सिलेंडर बरामद नहीं हुआ है. वहीं कूड़े में सिलेंडर मिलना संदेहास्पद है. स्थानीय लोगों ने कूड़े में सिलेंडर मिलने की सूचना ईटीवी भारत की टीम को दी, जिसके बाद ईटीवी भारत की टीम ने खबर की पुष्टि की और इसकी जानकारी हजारीबाग के एसपी को दी, जिसके बाद हजारीबाग एसपी ने दो थाने की टीम को मौके पर भेजा, जहां से ऑक्सीजन सिलेंडर बरामद किया गया.

मामले की छानबीन जारी
हजारीबाग सदर थाना में पदस्थापित एएसआई नसीम अंसारी ने सिलेंडर सीज करने के बाद बताया कि इस मामले की जांच की प्रक्रिया शुरू है, चोरी जो सिलेंडर हुए हैं उससे भी इस मामला को जोड़ कर देखा जा सकता है, मामले की छानबीन के बाद स्पष्ट हो पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details